---विज्ञापन---

खेल

ग्राउंड में किया प्रपोज, युवराज ने कराई पहली मुलाकात, ऐसे परवान चढ़ी रोहित शर्मा और रितिका की मोहब्बत

Rohit-Ritika Love story: रोहित शर्मा और रितिका की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात युवराज सिंह ने कराई थी।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 30, 2025 12:02
Rohit Sharma

Rohit-Ritika Love Story: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोहित की गिनती भारत के उन क्रिकेटर्स में की जाती है, जो साथी खिलाड़ियों के साथ हंसते-खेलते रहते हैं। चुलबुले होने के साथ-साथ हिटमैन काफी रोमांटिक भी हैं। रोहित की जिंदगी में वाइफ रितिका सजदेह काफी अहमियत रखती हैं। भारतीय कप्तान का क्रिकेट के साथ-साथ मोहब्बत का सफर भी बेहद दिलचस्प रहा। रोहित ने रितिका को उस ग्राउंड पर ले जाकर प्रपोज किया था, जहां से उन्होंने 11 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर का आगाज किया था।

युवराज ने कराई पहली मुलाकात

रोहित शर्मा और रितिका की पहली मुलाकात कराने वाले युवराज सिंह थे। रितिका युवी की मुंहबोली बहन हैं। एक इवेंट के दौरान युवराज ने रितिका और रोहित को मिलवाया था। इसके बाद रोहित-रितिका के बीच दोस्त हो गई। मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा और दोस्ती गहरी होती चली गई। रितिका के साथ-साथ बिताए पलों से रोहित को यह समझ आने लगा कि वह रितिका को दिल दे बैठे हैं। हिटमैन ने अपने प्यार का इजहार करने का मन बना लिया। रितिका भी रोहित को पसंद करने लगी थीं और अंदर ही अंदर सही, लेकिन प्यार परवान चढ़ रहा था।

---विज्ञापन---

ग्राउंड में किया प्रपोज

रोहित ने रितिका को प्रपोज करने का मन बना लिया। रोहित उन्हें मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब ले गए। यह वही मैदान था, जहां से रोहित ने 11 साल की उम्र में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। रोहित घुटनों के बल बैठे और अपने दिल की बात रितिका को कह डाली। रितिका को रोहित का प्रपोज करने का यह अंदाज बेहद पसंद आया और उन्होंने हां कर दी। इसके बाद जल्दी ही दोनों ने एंगेटमेंट कर ली, जिसकी जानकारी रोहित ने ट्वीट करते हुए दी थी।

2015 में लिए सात फेरे

रोहित और रितिका 13 दिसंबर 2015 को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। ताज लैंड्स होटल में रोहित की शादी में क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड जगत के कई सितारे शामिल हुए थे। रितिका ने साल 2018 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम समायरा है। समायरा रितिका के साथ अपने पापा को मैदान पर चीयर करने पहुंचती हैं। साल 2024 में रितिका और रोहित फिर से पैरेंट्स बने और इस बार उनके घर बेबी ब्वॉय आया।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 30, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें

---विज्ञापन---

ट्रेंडिंग

---विज्ञापन---