---विज्ञापन---

‘रायुडू को पसंद नहीं करते थे विराट’, कोहली को लेकर रॉबिन उथप्पा का चौंकाने वाला खुलासा

Robin uthappa: 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के मेंबर रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Jan 13, 2025 12:04
Share :
VIrat Kohli Robin uthappa

Robin uthappa On Virat Kohli: 2019 का वनडे वर्ल्ड कप भारत के लिए कई ड्रामों से भरा रहा, जहां टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह मैच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टीम के सिलेक्शन को लेकर विवाद शुरू हो गया क्योंकि तब फैंस के फेवरेट अंबाती रायुडू को टीम में जगह नहीं मिली थी। उनको लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2007 टी-20 वर्ल्ड कप विजेता रॉबिन उथप्पा का बड़ा बयान सामने आया है।

‘लल्लनटॉप’ पर बात करते हुए उथप्पा ने रायडू की विवादास्पद अनदेखी को याद किया और इसका दोष कप्तान विराट कोहली पर लगाया। उथप्पा ने कैंसर से उबरने के बाद दिग्गज युवराज के साथ किए गए व्यवहार के लिए भी कोहली की खिंचाई की। उथप्पा ने कहा, ‘अगर विराट को कोई पसंद नहीं आता था या उन्हें कोई अच्छा नहीं लगता था, तो उन्हें निकाल दिया जाता था। अंबाती रायुडू इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आपको बुरा लगता है। हर किसी की अपनी पसंद होती है, मैं इससे सहमत हूं, लेकिन आप किसी खिलाड़ी को उसके मुकाम तक पहुंचने के बाद उसके लिए दरवाजे बंद नहीं कर सकते। उसके पास वर्ल्ड कप के कपड़े, किट बैग सब कुछ था। एक खिलाड़ी सोच रहा होगा कि वह वर्ल्ड कप खेलने जा रहा है। लेकिन आपने उसके लिए दरवाजे बंद कर दिए। मेरे हिसाब से यह सही नहीं था।’

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: खत्म हुआ कयासों का दौर, इस दिन हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

रायुडू को नहीं मिली टीम में जगह

बता दें कि इस टीम में रायुडू को तब भी नहीं चुना गया, जब भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए थे। टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर के चोटिल होने के बाद भी यही स्थिति रही। इस बीच रायुडू भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को जाहिर करने से पीछे नहीं हटे। बाद में एक इंटरव्यू के दौरान रायुडू ने खुलासा किया कि उनके और पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद के बीच तालमेल ठीक नहीं था। प्रसाद 2019 वर्ल्ड कप के दौरान चीफ सिलेक्टर थे। इसके बाद प्रसाद ने जवाब में कहा कि सिलेक्शन कमिटी में अन्य सिलेक्टर भी शामिल थे और यहां तक ​​कि कप्तान की भी फैसलों में भूमिका रही थी।

ऐसा रहा रायुडू का करियर

रायुडू ने 29 मई 2023 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की। भारत में उन्होंने आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। रायुडू ने रिकॉर्ड छह बार आईपीएल ट्रॉफी जीती और वो ऐसा करने वाले रोहित शर्मा के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। वह 2018 एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने भारत की तरफ से 55 वनडे और छह टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1694 और 42 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

 

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Jan 13, 2025 12:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें