PSL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पीसीबी ने 9 मई को पीएसएल 2025 को स्थगित कर दिया था। उससे पहले विदेशी खिलाड़ी पाकिस्तान को छोड़कर जाना चाहते थे। वहीं अब विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान से निकलने के बाद अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। सभी खिलाड़ी इस तनाव के माहौल में पाकिस्तान से निकलकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं। पीएसएल में भाग लेने वाले विदेशी खिलाड़ियों को दुबई लाया गया, जहां से सब अपने-अपने देश के लिए रवाना होंगे।
विदेशी खिलाड़ियों के रिएक्शन आए सामने
बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने कहा कि वह और अन्य विदेशी खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सीमा तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कुछ दिनों के तनावपूर्ण समय के बाद दुबई पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि “दुबई पहुंचने के बाद जब हमने सुना कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही वहां मिसाइल हमला हुआ है। यह खबर डरावनी और दुखद थी और अब दुबई पहुंचने के बाद हम राहत महसूस कर रहे हैं और उनके परिवार ने कई रातें बिना सोए बिताईं।”
EXPERIENCE OF BILLING, MITCHELL, PERERA, WIESE, CURRAN IN PSL.
– Tom Curran started crying like a child at the airport. 🤯
---विज्ञापन---– Daryl Mitchell won’t be visiting Pakistan again. (Cricbuzz). pic.twitter.com/cAS9Koy1J4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2025
एयरपोर्ट पर रोने लगा था ये खिलाड़ी
आगे रिशाद ने इंग्लैंड के खिलाड़ी टॉम कुरेन को लेकर कहा कि “वह हवाई अड्डे पर गए, लेकिन सुना कि हवाई अड्डा बंद हो गया है। फिर वह एक छोटे बच्चे की तरह रोने लगे। सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीसे ये सभी बहुत डरे हुए थे। दुबई में उतरते ही मिचेल ने मुझसे कहा कि वह फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9 मई को पीएसएल को स्थगित करने की घोषणा की थी, जिसके कुछ ही घंटों बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया था। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि बीसीसीआई फिर से आईपीएल 2025 को शुरू कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- भारत-पाकिस्तान तनाव पर क्या बोले थे जय शाह? पड़ोसी देश को लग जाएगी मिर्ची