Rishabh Pant LSG vs PBKS: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने पानी की तरह पैसा बहा डाला था। हर टीम से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम देते हुए अपनी टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी और फैन्स को उम्मीद थी कि पंत एलएसजी की जर्सी में खूब गर्दा उड़ाएंगे। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में हो ठीक इसका उल्टा रहा है। पंत एक-एक रन के लिए तरसते हुए नजर आ रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ इकाना के मैदान पर तो हद ही हो गई। लखनऊ के कप्तान पंत ग्लेन मैक्सवेल की उस गेंद पर आउट हो गए, जिसको वह किसी भी दिशा में बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा सकते थे। पंत की यह बैटिंग देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
पंत फिर फ्लॉप
पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋषभ पंत से होम ग्राउंड पर फैन्स बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि, पंत एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऋषभ की पारी का अंत सिर्फ 5 गेंदों में हो गया और उनके खाते में आए महज 2 रन।
I’m happy that my Rishabh Pant has looted that Goenka’s 27 crores. 😍 #LSGvsPBKS pic.twitter.com/jrOtpfY43r
— Kunal Yadav (@Kunal_KLR) April 1, 2025
---विज्ञापन---
Rishabh Pant in LSG scenes right now#LSGvsPBKS pic.twitter.com/BpTYJdkpDi
— Rajabets 🇮🇳👑 (@rajabetsindia) April 1, 2025
His baniya buddhi is already calculating the per ball cost of buying Rishabh Pant pic.twitter.com/ubQpw8TQHP
— Sagar (@sagarcasm) April 1, 2025
ग्लेन मैक्सवेल ने शॉर्ट पिच गेंद फेंकी, जिसको पंत को पहुंचाना तो बाउंड्री लाइन के पार था, लेकिन वह गेंद को शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर के हाथों में मार बैठे। शॉट खेलने के बाद लखनऊ के कप्तान खुद भी समझ चुके थे कि बड़ी पारी खेलने का मौका वह एक बार फिर गंवा बैठे। आईपीएल के इतिहास में मैक्सवेल ने पंत को तीसरी बार पवेलियन की राह दिखाई।
IPL 2025 में खामोश पंत का बल्ला
ऋषभ पंत के लिए आईपीएल 2025 अब तक बल्ले से अच्छा नहीं गुजरा है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंत बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पंत का बल्ला खामोश रहा था और वह 15 गेंदों में 15 रन बनाकर चलते बने थे। तीन मैचों में ऋषभ अब तक कुल मिलाकर 17 रन ही बना सके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से भी पंत के लिए यह आईपीएल सीजन काफी अहम माना जा रहा है। पंत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बेंच पर ही बैठे रह गए थे और टी-20 टीम में भी उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है।