WTC Prize Money: दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले आईसीसी ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है, जिसमें जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। डब्ल्यूटीसी 2023-25 फाइनल के लिए कुल ईनामी राशि 5.76 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो पिछले दो एडीशन से दोगुना से भी ज्यादा है।
अब चैंपियन टीम को 3.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर (30.78 करोड़ रुपये) की राशि मिलेगी, जो 2021 और 2023 दोनों में दिए जाने वाले 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर से काफी ज्यादा है, जबकि उप-विजेता को 800,000 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2.16 मिलियन अमेरिकी डॉलर (18.46 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
2023 WTC Final Prize money:
Winner – 13.23cr.
Runners Up – 6.61cr.2025 WTC Final Prize money:
Winner – 30.78cr.
Runners Up – 18.46cr.---विज्ञापन---SUPERB WORK FROM JAY SHAH LED ICC TO PRIORITISE TEST CRICKET…!!! 🫡 pic.twitter.com/LhRFswq2z1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 15, 2025
11 जून से शुरू होगा WTC फाइनल
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा। आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए उत्साह बढ़ाने के लिए एक प्रचार वीडियो भी जारी किया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा, स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम, ऑस्ट्रेलिया के करिश्माई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलक, डेल स्टेन, मैथ्यू हेडन, मेल जोन्स, नासिर हुसैन, शोएब अख्तर और रवि शास्त्री शामिल हैं।
WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही प्रोटियाज टीम
साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहा और लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। ऐसा उसने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतकर और भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रॉ कराकर किया। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत पर 3-1 की जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की की। उनके मजबूत अभियान में पाकिस्तान को उसके घरेलू मैदान पर 3-0 से हराना और न्यूजीलैंड तथा श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतना भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कितने विदेशी खिलाड़ियों ने खेलने के लिए किया हां, सामने आई पूरी लिस्ट