Mohammed Siraj: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रिलीज करके हर किसी को हैरान कर दिया था। आरसीबी के इस फैसले पर काफी सवाल भी उठे थे। सिराज ने लंबे समय तक आरसीबी के लिए क्रिकेट खेला था उनको भी उम्मीद नहीं थी कि वे आईपीएल 2025 में आरसीबी नहीं बल्कि दूसरी टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब सिराज को टीम में न रखने की असल वजह का आरसीबी की तरफ से खुलासा हुआ है।
क्यों आरसीबी में नहीं रहे सिराज?
क्रिकबज से बात करते हुए आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने बताया कि “सिराज वो खिलाड़ी थे जिनके बारे में हमने सबसे ज्यादा सोचा था, हमने उनके साथ हर संभावित स्थिति पर चर्चा की। जिसमें रिलीज, रिटेन और राइट टू मैच कार्ड सब इस्तेमाल था, लेकिन ये कोई सीधा फैसला नहीं था और भारतीय इंटरनेशनल तेज गेंदबाज आसानी से नहीं मिलते।”
आगे उन्होंने बताया कि “हम भुवनेश्वर कुमार को पारी के दोनो छोर पर लाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सिराज को टीम में बनाए रखने से ये मुश्किल हो जाता। इसलिए कोई एक कारण नहीं होता है और इसमें काई कारक भूमिका निभाते हैं।”
🚨 𝐂𝐑𝐈𝐂𝐁𝐔𝐙𝐙 𝐄𝐗𝐂𝐋𝐔𝐒𝐈𝐕𝐄🚨
Mo Bobat reveals that among all retention calls, Mohammed Siraj was the one RCB “spent the longest deliberating over.”
Indian international pacers are rare, but their push for Bhuvneshwar Kumar’s 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫𝐩𝐥𝐚𝐲+𝐝𝐞𝐚𝐭𝐡… pic.twitter.com/7SGW4ttCyz---विज्ञापन---— Cricbuzz (@cricbuzz) August 22, 2025
आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। इन दोनों गेंदबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा था।
वहीं मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी करते हुए 16 विकेट चटकाए थे। दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2025 में 17 विकेट लेकर आरसीबी को पहली बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। जोश हेजलवुड ने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें:-रोहित-विराट के संन्यास और विदाई मैच पर BCCI उपाध्यक्ष का बड़ा बयान, देखें VIDEO