---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: 3 विकेट लेते ही रवींद्र जडेजा का बजेगा डंका, टूट जाएगा युवराज सिंह का बड़ा रिकॉर्ड

Ravindra Jadeja can break Yuvraj Singh record: रवींद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 17, 2025 20:17

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला होने वाला है। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले इस मुकाबले की तैयारी जोरों शोरों के साथ कर रही हैं। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेने के लिए तैयार है। टीम इंडिया में सीनियर खिलाड़ियों के अलावा जूनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर रवींद्र जडेजा की निगाहें युवराज सिंह के रिकॉर्ड पर रहेंगी। क्योंकि वह 3 विकेट लेते ही सिक्सर किंग का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।

रवींद्र जडेजा रचेंगे कीर्तिमान

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा के निशाने पर युवराज सिंह का रिकॉर्ड होगा। दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे प्रारूप में बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 34 मैच में 54 विकेट झटके हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ ने भी 54 विकेट झटके हैं। इसके अलावा युवराज सिंह ने 16 विकेट लिए हैं। एक्टिव खिलाड़ियों की बात करें तो रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में 14-14 विकेट के साथ बराबर पर हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में अगर जडेजा 2 विकेट लेते हैं तो वह युवी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वहीं 3 विकेट लेने के साथ ही जडेजा, सिक्सर किंग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

---विज्ञापन---

शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने आखिरी के 2 मैचों में 3-3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में वह दोनों पारियों में नाबाद रहे थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में जडेजा से भारतीय टीम को खासा उम्मीदें रहने वाली हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।

---विज्ञापन---

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सउद शकील, तय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 17, 2025 08:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें