Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में आज दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। जहां पहली पारी में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फ्लॉप साबित हुए तो वहीं सौराष्ट्र के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का धमाल देखने को मिला। जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट लेकर दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का काम किया है।
188 पर ढेर दिल्ली की टीम
सौराष्ट्र की शानदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की पूरी टीम पहली पारी में महज 188 रन पर ढेर हो गई। दिल्ली की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आयुष बदोनी ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा यश धुल ने 44 और मयंक ने नाबाद 38 रन बनाए।
जडेजा ने चटकाए 5 विकेट
सौराष्ट्र की तरफ से रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 66 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। जिसके चलते दिल्ली की टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। रवींद्र जडेजा के अलावा धरमेंद्र जडेजा ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
🚨 FIVE WICKETS FOR RAVINDRA JADEJA 🚨
---विज्ञापन---– Jadeja took 5 wickets against Delhi, 5 for 66 from 17.4 overs, What a performance by the Greatest all rounder of the Modern Era in Longer format. pic.twitter.com/tsDND1HP6s
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 23, 2025
ये भी पढ़ें:- जोरदार वापसी के लिए तैयार अर्जुन तेंदुलकर, इस बड़े टूर्नामेंट में कर सकते हैं कमबैक
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए अच्छे संकेत
इससे पहले रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था। हालांकि इस सीरीज में जडेजा ने बल्ले से जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन गेंदबाजी में जडेजा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। वहीं अब जडेजा को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया है। ऐसे में जडेजा का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत दे रहा है।
Ravindra Jadeja in last 2 Matches in Ranji Trophy:
In 2023 – 7/53 vs Tamil Nadu.
Today – 5/66* so far vs Delhi.
– Sir Jadeja, The Greatest Allrounder of this Generation. 🐐 pic.twitter.com/dTbKlHncPd
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 23, 2025
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy: ऋषभ पंत ने भी किया निराश, सिर्फ 1 रन पर खत्म हुई पारी, जमकर भड़के फैंस