R Ashwin To MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी भले ही अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलते हो, लेकिन आज भी बहुत सारे क्रिकेटर्स धोनी की सलाह को नजरअंदाज नहीं करते हैं। विकेट के पीछे से गेंदबाजों के साथ धोनी जो तालमेल बैठाकर मैच पलट देते थे, उसको आज भी कई भारतीय गेंदबाज याद करते हैं। अब टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आखिर पिछले 15 सालों से एमएस धोनी उनको क्या सलाह देते आ रहे हैं।
अश्विन ने रेव्जस्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए धोनी की सलाह का खुलासा किया। अश्विन ने बताया कि मैं जब उनसे दिल्ली और चेन्नई के बीच खेले गए एक मैच के बाद दुबई में मिला था तो मैंने अपनी गेंदबाजी को लेकर उनसे पूछा कि आपको ये कैसा लगा, क्योंकि तब मैंने बैक स्पिन को मजबूत कर लिया था। तब धोनी ने कहा था कि आप हमेशा से ही ऐसे रहे हैं और यही आपकी ताकत भी है। आप हमेशा अपनी गेंदबाजी पर काम करना जारी रखना और धोनी ये पहले भी मुझे बोलते रहे हैं। अश्विन का कहना है कि धोनी एक खिलाड़ी का सिर्फ क्रिकेट ही नहीं देखते बल्कि उसकी मानसिक मजबूती और योग्यता को भी देखते हैं।
“Dhoni’s success is not Ruturaj’s burden to carry, it’s his moment to have fun, enjoy and completely live in the moment” 💫🦁
~R Ashwin (On Rutu )#RCBvsCSKpic.twitter.com/x8tRN9wFGR
---विज्ञापन---— Hustler (@HustlerCSK) March 21, 2024
ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: इस दिग्गज की आखिरी टेस्ट सीरीज, कप्तान ने दे दिया बड़ा बयान
Dhoni already had a backup plan with ashwin 🤣
Note – R Ashwin returns to Chennai Super Kings fold, joins India Cements ahead of IPL 2015. #CricketTwitter @ashwinravi99 pic.twitter.com/RDfWhYaFa7
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) June 27, 2024
धोनी की कप्तानी में शुरू किया था करियर
आर अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। अश्विन ने धोनी के साथ मिलकर साल 2011 का वनडे विश्व कप और साल 2013 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। आईपीएल 2024 के बाद से अश्विन क्रिकेट मैदान से दूर बने हुए हैं। अश्विन को अब ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट में ही खेलते हुए देखा जाता है। आखिर बार इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में अश्विन टीम इंडिया के लिए खेले थे। इस सीरीज में अश्विन ने अपने 600 विकेट भी पूरे किए थे।
ये भी पढ़ें:- WCL 2024: यूसुफ पठान की तूफानी पारी गई बेकार, इंडिया चैंपियंस को फिर मिली हार
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: रोहित नहीं श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को मिल सकता है नया कप्तान?