Ramiz Raza PSL 2025: भारत के पड़ोसी मुल्क में इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का घमासान जारी है। पाकिस्तानी खिलाड़ी अकसर अलग-अलग वजहों से सुर्खियों में बने रहते हैं। मंगलवार को इस लीग में भी ऐसा ही हुआ, जहां पूर्व कप्तान और इस समय कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रमीज राजा से एक बड़ी गलती हो गई, जिसकी वजह से उनकी जमकर फजीहत हो रही है। दरअसल पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने गलती से पीएसएल की जगह आईपीएल बोल दिया।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह घटना मंगलवार को मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच मैच के बाद हुई। पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन की मेजबानी कर रहे रमीज ने मैच की दूसरी पारी के दौरान फखर जमान को आउट करने के लिए जोशुआ लिटिल के कैच की तारीफ करते हुए यह गलती की।
यह भी पढ़ें: PSL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
उन्होंने लिटिल को अपना ‘कैच ऑफ द मैच’ अवॉर्ड लेने के लिए इनवाइट किया और उनकी फील्डिंग की तारीफ करते हुए इसे पीएसएल के बजाय ‘आईपीएल का कैच’ कह दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और पाकिस्तानी फैंस इस गलती के लिए उन्हें माफी मांगने की मांग कर रहे हैं।
Biggest achievement for IPL so far: it’s been mentioned in PSL. 😄😄pic.twitter.com/iMiBD3iadz
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 22, 2025
एक साथ हो रहा PSL-IPL का आयोजन
बता दें कि यह इतिहास में पहली बार है, जब पीएसएल आईपीएल के साथ ही आयोजित किया जा रहा है। दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए टूर्नामेंट के आयोजकों ने बड़ा कदम उठाते हुए मैच शुरू होने के समय में बदलाव किया और इसे रात साढ़े आठ बजे शुरू करने का फैसला किया। यह टूर्नामेंट टीम के खिलाड़ियों को कुछ अनोखे गिफ्ट देने के लिए भी चर्चा में रहा है, जहां कराची किंग्स ने जेम्स विंस को गिफ्ट के रूप में हेयर ड्रायर दिया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: केएल राहुल ने एक्स बॉस संजीव गोयनका से लिया परफेक्ट ‘बदला’, जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे LSG के मालिक