PSL 2025 ISL vs MS: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में बीती रात रावलपिंडी के मैदान पर इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की टीम मुल्तान सुल्तान्स को 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 202 रन बनाए थे। जिसके जवाब में मुल्तान सुल्तान्स की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ही ढेर हो गई थी। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी का धमाल देखने को मिला, जिसने बल्ले और गेंद दोनों से मोहम्मद रिजवान की टीम की बैंड बजाई।
जेसन होल्डर ने मचाई ‘तबाही’
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेल रहे हैं। अभी तक होल्डर का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी कमाल का रहा है। बीती रात जेसन होल्डर ने पहले बल्ले और फिर गेंद से तबाही मचाई। इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए जेसन होल्डर ने 14 गेंदों पर 32 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने 4 ओवर में महज 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए। होल्डर के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Jason ‘Consistent’ Holder strikes, yet again🔥
A brilliant 4/25 against the Sultans, paves the way for a massive 47-run win for United in the #PSL 🙌 pic.twitter.com/Qi4ydGcOQf
---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) April 16, 2025
आईपीएल 2023 में खेले थे जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के इस स्टार ऑलराउंडर को आईपीएल 2023 में आखिरी बार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। आईपीएल में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। इस मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। जहां बल्लेबाजी करते हुए होल्डर के बल्ले से महज 11 रन निकले थे तो वहीं गेंदबाजी करते हुए इस खिलाड़ी ने 55 रन खर्च किए थे।
Islamabad United secures their third consecutive victory in the PSL, defeating Multan Sultans by 47 runs! 🔥👏🏏
Scoreboard: https://t.co/9x2mbczUuJ#HBLPSLX #DECADEOFHBLPSL #HBLPSL10 #IUvMS #CricketPakistan pic.twitter.com/8tvSVdpCYG
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) April 16, 2025
इस्लामाबाद की लगातार तीसरी जीत
पीएसएल 2025 में इस्लामाबाद की टीम कमाल की लय में दिखाई दे रही है। अभी तक शादाब खान की टीम ने 3 मैच खेले हैं और तीनों ही मैचों में टीम ने जीत हासिल की है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें:- DC vs RR: हार के बाद भी राजस्थान के खिलाड़ी ने रचा इतिहास, सुपर ओवर में पहली बार हुआ ये कारनामा