---विज्ञापन---

खेल

‘जब आप अपने घर वापस जाएंगी….’ PM मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मांगा खास ‘गिफ्ट’

PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बुधवार को नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी और लंबी बातचीत की. इसी दौरान प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों से एक खास अपील भी की है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 6, 2025 14:23
PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team
PM Modi Meets Indian Women's Cricket Team

PM Modi Meets Indian Women’s Cricket Team: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. पीएम मोदी ने टीम को इस ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और खिलाड़ियों से लंबी बातचीत भी की. इसी बीच प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों से एक खास गिफ्ट भी मांगा. उन्होंने सभी खिलाड़ियों से गुजारिश की है कि वे अपने स्कूल जाएं और बच्चों से बातचीत करें.

PM मोदी ने भारतीय महिला टीम से की खास अपील

वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि “जब आप अपने घर वापस जाएंगी, तो स्वाभाविक रूप से उत्साह और उमंग का माहौल होगा, लेकिन कुछ दिनों बाद, जिस स्कूल से आपने पढ़ाई की है, वहां जाकर बच्चों से बात कीजिए.”

---विज्ञापन---

पीएम मोदी ने आगे कहा, “बच्चे आपसे ढेर सारे सवाल पूछेंगे. मुझे विश्वास है कि स्कूल और वो बच्चे आपको जिंदगी भर याद रखेंगे. फिर आप साल में जब भी मौका मिले, तीन स्कूल चुन सकते हैं. एक दिन एक स्कूल और इस तरह आप तीन स्कूल चले जाएं. यह आपको एक तरह से प्रेरित भी करेगा.”

ये भी पढ़ें- IPL 2026 में नहीं खेलेंगे MS Dhoni? चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने तोड़ी माही के रिटायरमेंट पर चुप्पी

भारतीय महिला टीम ने पीएम मोदी को दिया खास तोहफा

वहीं, वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंची भारतीय महिला टीम ने उन्हें एक बेहद खास जर्सी गिफ्ट की. टीम ने प्रधानमंत्री को एक ‘Namo’ नाम की जर्सी गिफ्ट की है, जिसपर सभी खिलाड़ियों के सिग्नेचर हैं और उसपर नंबर-1 लिखा हुआ है. वहीं, पीएम मोदी से मिलने पर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, “मुझे आज भी याद है जब 2017 में हम आपसे मिले थे. उस समय हम ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे, लेकिन हमारे लिए ये बहुत सम्मान की बात है कि इस बार, जिस चीज के लिए हम इतने सालों से इतनी मेहनत कर रहे थे, उसकी ट्रॉफी को हम यहां लेकर आए हैं. अब हम चाहेंगे की ऐसी मुलाकातें बार-बार हों.”

ये भी पढ़ें- VIDEO: PM मोदी के स्किन केयर पर चर्चा, दीप्ति के हनुमान जी वाले टैटू का राज, देखें खास मुलाकात में क्या-क्या हुई बातचीत?

First published on: Nov 06, 2025 02:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.