टीम इंडिया के लिए खेल चुके पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 36 साल के हो चुके पीयूष चावला टीम इंडिया के साथ 2 विश्व कप जीत चुके हैं. साल 2007 में वो धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इसके बाद साल 2011 में भी वो विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल का खिताब भी जीत चुके हैं. टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2012 में खेलते हुए नजर आए थे.
Piyush Chawla has announced his retirement from all forms of cricket. pic.twitter.com/nNdlY4fCpF
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2025
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की जानकारी
इस बात की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की है. इस पोस्ट में उन्होंने बीसीसीआई और यूपीसीए का खास धन्यवाद किया है. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर के खास पलों को याद किया. आईपीएल के दौरान वो सीएसके, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने लिखा, “इस पारी को मैं ग्रैटिट्यूड के साथ खत्म करता हूं. क्रिकेट सभी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से मैं संन्यास का ऐलान करता हूं. आप खूबसूरत सफर में आप सभी के सपोर्ट का मैं आभारी रहूंगा.”
View this post on Instagram
पीयूष चावला का क्रिकेट कैसा रहा?
पीयूष चावला ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल साल 2006 में किया था. इसके कुछ टाइम बाद ही उन्होंने टी20 और वनडे में भी डेब्यू कर लिया था. उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेलते हुए 43 विकेट हासिल किए हैं.
इसके अलावा अगर उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.96 का रहा है. आखिरी बार वो मुंबई इंडियंस के लिए साल 2024 में खेलते हुए दिखे थे.
ये भी पढ़िए- सहवाग ने मनोज तिवारी संग मिलकर चुनी IPL 2025 की बेस्ट XI, गिल-बटलर समेत इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह