PBKS vs CSK Playing 11: IPL 2024 में रविवार, 5 मई को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच में पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया था। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ की नजर रविवार को हिसाब चुकता करने पर होगी। साथ ही अगर CSK को प्लेऑफ की रेस में बना रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना होगा।
तीक्षणा और पथिराना टीम से जुड़े
रविवार को होने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अपने देश वापस लौट गए है। इसके अलावा महेश तीक्षणा और मथीशा पथिराना CSK के जुड़ रहे हैं। ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। रहमान की जगह मुकेश चौधरी को मौका मिल सकता है। तुषार देशपांडे और दीपक चाहर चोटिल हैं। दूसरी ओर पंजाब किंग्स विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी।
Mass Entry!! 🥵🥵@msdhoni pic.twitter.com/ZjBLk6zQwn
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) May 4, 2024
---विज्ञापन---
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना।
चेन्नई सुपर किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिज़वी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, प्रशांत सोलंकी।
पंजाब किंग्स: जॉनी बेयरस्टो, सैम करन (कप्तान), राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, विधाथ कावेरप्पा।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित-विराट ओपनिंग और पंत विकेटकीपिंग, ऐसी हो सकती भारत की प्लेइंग 11
ये भी पढ़ें: T20 World Cup में इस भारतीय ने बनाए सर्वाधिक रन, टॉप-10 में कोई पाकिस्तानी नहीं; देखें लिस्ट