Paris Olympics 2024 में भारतीय एथलीट्स ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत इस दिन 3 मेडल जीत सकता था, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगी। हालांकि, इस बीच भारत के लिए अब तक एकमात्र पदक जीतने वाली स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने सरोबजोत के साथ मिलकर बड़ा धमाका कर दिया। दोनों की जोड़ी ने शूटिंग की 10 मीटर एयर पिस्टल राउंड में फाइनल तक का सफर तय कर लिया। उनके अलावा भी कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं पेरिस ओलंपिक-2024 के इवेंट्स के तीसरे दिन भारत के सभी मैचों का क्या परिणाम रहा है।
निशानेबाजी
भारत को पेरिस ओलंपिक-2024 में तीसरे दिन निशानेबाजी की स्पर्धा में पदक की पूरी उम्मीद थी, लेकिन ये सपना चकनाचूर हो गया। 10 मीटर एयर राइफल पुरूष वर्ग की स्पर्धा के फाइनल मैच में अर्जुन बाबूता चौथे स्थान पर रहकर पदक जीतने से चूक गए, जबकि महिला वर्ग में रमिता जिंदल सातवें स्थान पर रहकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
हालांकि, इसके बाद भारत के लिए निशानेबाजी में खुशखबरी भी आई। भारत को टूर्नामेंट के दूसरे दिन पदक दिलाने वाली मनु भाकर ने सरबजोत के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित इवेंट के फाइनल मैच में जगह बनाई है। मनु भाकर और सरबजोत भारत के लिए आज पदक जीत सकते हैं।
इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में अर्जुन चीमा और रिदम की जोड़ी अगले दौर में प्रवेश नहीं कर सकी। ये जोड़ी दसवें स्थान पर रही। वहीं, शूटिंग के मेंस ट्रैप क्वालीफिकेशन में भारत के पृथ्वीराज टोंडाइमन 30वें स्थान पर हैं, वह आज फिर से क्वालीफिकेशन राउंड में खेलते नजर आएंगे।
🇮🇳💔 𝗛𝗲𝗮𝗿𝘁𝗯𝗿𝗲𝗮𝗸 𝗳𝗼𝗿 𝗔𝗿𝗷𝘂𝗻! It was just not meant to be for Arjun Babuta as he narrowly came up short in the final of the men’s 10m Air Rifle event.
---विज्ञापन---🔫 A 9.9 in his 13th shot proved to be costly for him in the end. He just missed out on a medal finishing 4th.… pic.twitter.com/wJngf0S2Ip
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 29, 2024
बैडमिंटन
बैडमिंटन की महिला डबल्स वर्ग की स्पर्धा में भारत की अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। अश्विनी और तनिषा की जोड़ी को जापान की नामी मात्सुयामा और चिहारु शिदा की जोड़ी ने हराया। वहीं, लक्ष्य सेन ने बेल्जियम के जुलियन कैराग्गी को 2-0 से हराकर अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है। लक्ष्य सेन का पहला मैच रद्द कर दिया गया था, जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की थी। इके अलावा बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।
टेनिस
टेनिस में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही रोहन बोपन्ना और बालाजी की जोड़ी मैच हार गई। इस हार के साथ ही इस जोड़ी का टूर्नामेंट में सफर थम गया।
टेबल टेनिस
भारत की मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस महिला एकल राउंड ऑफ 32 में जीत हासिल कर राउंड ऑफ-16 में जगह बना ली। ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है।
🇮🇳🔥 𝗪𝗵𝗮𝘁 𝗮 𝘄𝗶𝗻 𝗳𝗼𝗿 𝗠𝗮𝗻𝗶𝗸𝗮! A superb effort from Manika Batra to defeat France’s Prithika Pavade and book her place in the round of 16 in the women’s singles event.
🏓 Manika’s first game was characterized by some excellent defence before totally maintaining… pic.twitter.com/ERke5RKHew
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 29, 2024
हॉकी
हॉकी में भारतीय टीम अपने से कम रैंक वाली अर्जेंटीना के खिलाफ खेलने के लिए उतरी तो मैच को भारत के पक्ष में माना जा रहा था। लेकिन, भारत ने खराब शुरुआत की और हारा हुआ मैच अंतिम समय पर ड्रा कराने में सफल रही। ये मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा।
🇮🇳 𝗔 𝗱𝗶𝘀𝗮𝗽𝗽𝗼𝗶𝗻𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗿𝗲𝘀𝘂𝗹𝘁 𝗳𝗼𝗿 𝗼𝘂𝗿 𝗮𝗿𝗰𝗵𝗲𝗿𝘀! The Indian men’s team faced defeat against Turkey in the quarter-final, ending India’s campaign in the men’s team archery event.
🏹 Quite a disappointing performance from our men’s team in the first and… pic.twitter.com/MlsEErX166
— India at Paris 2024 Olympics (@sportwalkmedia) July 29, 2024
तीरंदाजी
तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। टीम मेडल जीतने के करीब पहुंच रही थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उसे तुर्की से हार का सामना करना पड़ा और टीम का सफर यहीं पर खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: भारत के दम पर चीन के शूटर ने जीते 2 गोल्ड मेडल, आस्तीन में छुपा है कोड वर्ड
ये भी पढ़ें: IND vs SL: इन खिलाड़ियों को भारत का ‘रसेल’ बनाना चाहते हैं हेड कोच गौतम गंभीर, शुरू की तैयारी
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: चौथे दिन भारत के लिए कौन जीत सकता है पदक? यहां देखें आज का शेड्यूल
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 में मिली हार से टूटा भारत के दिग्गज खिलाड़ी का दिल, कर दिया बड़ा ऐलान