Pakistan PM’s Fake Social Media Post On Hong Kong Sixes Win: पाकिस्तान ने रविवार, 9 नवंबर को फाइनल में कुवैत को हराकर हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब अपने नाम किया था. भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने जोरदार वापसी करते हुए लगातार तीन मैच जीते और रिकॉर्ड छठी बार हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीतकर चैंपियन बनी.
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा, जिसमें कथित तौर पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रॉफी जीतने की खुशी में एक हफ्ते की छुट्टी का ऐलान किया. जिसे देखकर फैंस हैरान हो गए कि आखिर हांगकांग सिक्सेस जैसे टूर्नामेंट के जीतने पर पाकिस्तान इतना सेलिब्रेट कैसे कर सकता है. लेकिन अब इस पोस्ट की सच्चाई सामने आई है.
हांगकांग सिक्सेस जीतने के बाद पाकिस्तान में हुई एक हफ्ते की छुट्टी?
दरअसल, हांगकांग सिक्सेस में 14 सालों के बाद पाकिस्तान के चैंपियन बनने के बाद सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक पोस्ट वायरल होने लगा. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “हांगकांग सुपर सिक्सेस जीतने पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई. हालांकि, हम भारतीय कमेंटेटर्स इलेवन को नहीं हरा सकते, लेकिन यह जीत विश्व कप जीत से कम नहीं है. मैं इस खुशी के मौके पर एक हफ्ते का राष्ट्रीय अवकाश घोषित करना चाहता हूं.” सोशल मीडिया पर यह पोस्ट आग की तरह फैल गई और फैंस हैरान रह गए.
Congratulations Pakistan cricket team on winning the Hong Kong Super Sixes 🏆
Although we can’t beat Indian commentators XI, this victory is nothing short of a World Cup win!
I would like to declare 1 week national holiday on this joyous occasion.---विज्ञापन---— Shahbez Sharif (@HeraHimanshu) November 9, 2025
ये भी पढ़ें- मोहसिन नकवी का फिर बना दुनिया में मजाक, ‘साइकिल’ वाले ताले से कैद की एशिया कप ट्रॉफी
क्या है पोस्ट की सच्चाई?
हालांकि, इस पोस्ट की सच्चाई कुछ और ही निकली. यह पोस्ट पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के आधिकारक हैंडल से नहीं, बल्कि खुद को ‘शाहबेज शरीफ’ बताने वाले एक पैरोडी अकाउंट से किया गया था. यानी यह एक फर्जी ट्वीट थी. लेकिन फैंस ने इस पोस्ट पर कई मजेदार कमेंट किए और पाकिस्तान के जमकर मजे लिए. पाकिस्तान का मजाक उड़ाते हुए एक यूजर ने लिखा, “विजय परेड प्लीज.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “सभी खिलाड़ियों को एक साल तक 10 किलो चावल फ्री मिलेगा.”


वहीं, ट्रॉफी जीतने के बाद पाकिस्तान के स्टार मुहम्मद शहजाद ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ट्रेडमार्क पोज की नकल करेक जश्न मनाया. शहजाद ने इस तस्वीर को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “हांगकांग सिक्स का मजेदार अंत. हमेशा की तरह शांत.” हालांकि, तस्वीर वायरल होते ही भारतीय फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.










