Pakistan vs Zimbabwe: पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है. 23 नवंबर को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने 69 रनों से जीत हासिल कर ली. पाकिस्तान की ओर से उस्मान तारिक ने हैट्रिक विकेट लेकर धमाल मचा दिया. उन्होंने पाकिस्तान के लिए शानदार खेल दिखाया और जीत में अहम योगदान निभाया. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
पाकिस्तान ने बनाए थे 195 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने 41 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सैम अयूब ने 8 गेंदों में 13 रन बनाए. इसके अलावा बाबर आजम ने 52 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली. वहीं फहीम अशरफ ने 4 गेंदों में 3 रन बनाए. इसके अलावा फखर जमान ने नाबाद 10 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली.
126 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे
196 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने 5 गेंदों में 9 रन बनाए. जबकि तदीवानाशे मारुमानी ने 5 गेंदों में 4 रन बनाए. इसके अलावा ब्रेंडन टेलर ने 8 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा रन रयान बर्ल ने बनाए. उन्होंने 49 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके के अलावा 2 छक्के शामिल थे. जिम्बाब्वे 19 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई और पाकिस्तान ने 69 रनों से मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: इन 7 खिलाड़ियों की हुई भारतीय वनडे टीम से विदाई, चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला
उस्मान तारिक ने हासिल की हैट्रिक
पाकिस्तान की ओर से इस मैच में 27 वर्षीय उस्मान तारिक ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हैट्रिक लिया. 10वां ओवर करने आए उस्मान ने दूसरी गेंद पर टोनी मुनयोंगा को आउट किया. इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने ताशिंगा मुसेकिवा को अपना शिकार बनाया. वह क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद वेलिंगटन मसाकाद्जा चौथी गेंद पर आउट हुए. इस तरह उन्होंने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया.
ये भी पढ़ें: हर्षित राणा की जगह इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता था IND vs SA वनडे सीरीज में मौका, देखें लिस्ट










