---विज्ञापन---

अन्य खेल

‘मेरे कैरेक्टर पर उठे सवाल’, तलाक पर मैरी कॉम ने तोड़ी चुप्पी, बच्चों को लेकर भी छलका दर्द

Mary Kom Break Her Silence on Divorce: 6 बार की बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक मेडल विनर एमसी मैरी कॉम ने तलाक को लेकर सोशल मीडिया और खबरों में चल रही अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि साइलेंस को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, अब वो इस दर्द से आगे बढ़ना चाहती है.

Author Written By: Shariqul Hoda Updated: Jan 11, 2026 11:14

Mary Kom Break Her Silence on Divorce: मैरी कॉम ने अपनी जिंदगी के सबसे डार्क फेज के बारे में खुलकर बात की. जिसमें एक दिल तोड़ देने वाले तलाक, फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और पब्लिक लाइफ लगातार बदनामी को लेकर जानकारी दी गई है. इंडिया की दिग्गज बॉक्सर ने कहा कि उन्होंने चुप्पी तोड़ना सही समझा क्योंकि उनके साइलेंस को गलत तरीके से समझा जा रहा था.

‘तलाक ने अंदर से तोड़ दिया’

मैरी कॉम ने पीटीआई से बातचीत में यह सवाल करते हुए कहा, ‘मैंने जो कुछ भी हासिल किया उसका क्या मतलब है?’ उन्होंने उस वक्त को याद दिलाय जब वो जज्बाती तौर से टूट चुकी थीं, जबकि उनका करियर दुनियाभर के अवॉर्ड्स और सम्मान भरा हुए था.

---विज्ञापन---

कब शुरू हुईं मुश्किलें?

6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरी कॉम ने कहा कि मुश्किलें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से पहले चोट लगने के बाद शुरू हुईं. उन्हें महीनों तक बिस्तर पर रहना पड़ा और बाद में उन्हें वॉकर की जरूरत पड़ी, ये वो समय था जिसने उन्हें उन असलियत का सामना करने के लिए मजबूर किया जिनसे उन्होंने लंबे समय तक आंखें मूंद रखी थीं.

‘पति से उठा भरोसा’

उन्होंने कहा, ‘सब कुछ ठीक था जब तक मैं कंपीट कर रही थी और अपने फाइनेंस में मेरी बहुत कम भागीदारी थी, लेकिन जब मैं 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले घायल हुई, तब मुझे एहसास हुआ कि मैं झूठी जिंदगी जी रही थी.’ उन्होंने कहा कि इसी दौरान उसने अपने पति, करुंग ओंखोलर पर से भरोसा खो दिया, जिनके साथ वो 2 दशकों से ज्यादा वक्त तक शादीशुदा थी. दोनों 2 साल से अधिक समय पहले अलग हो गए थे और 2023 में तलाक हुआ.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- RCB सनसनी Lauren Bell ने WPL डेब्यू के दूसरे दिन ही हासिल किया ये बड़ा मुकाम, इंस्टाग्राम पर दिया ऐसा रिएक्शन

‘तमाशा नहीं बनाना चाहती थीं’

मैरी कॉम ने आगे कहा, ‘मैं नहीं चाहती थी कि ये दुनिया के लिए एक तमाशा बने, इसलिए मैंने हमारे बीच इसे सुलझाने के कई कोशिशों के बाद तलाक लिया. पूर्व बॉक्सर ने कहा कि दोनों परिवारों को इंफॉर्म किया गया था और उन्होंने उसके फैसले को समझ लिया, लेकिन जब उसके निजी जिंदगी की डिटेल्स न्यूज रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर आने लगी, तब बात और खराब हो गईं.

यह भी पढ़ें- WPL 2026: चीते की फुर्ती से दिल्ली कैपिटल्स की विकेटकीपर ने लपका कैच, कौन हैं WPL में डेब्यू करने वाली 33 साल की सुपरगर्ल?

‘करोड़ों का फरेब हुआ’

उन्होंने कहा, ‘मुझे उन लोगों द्वारा लालची कहा गया जो नहीं जानते कि मैंने किन परिस्थितियों का सामना किया.’ मैरी कॉम ने आरोप लगाया कि उनके साथ करोड़ों का फरेब किया गया और अपनी कमाई से खरीदी गई जमीन का मालिकाना हक खो दिया. उन्होंने दावा किया कि उनके संपत्ति और मणिपुर में जमीन के खिलाफ लोन लिए गए, जिन्हें वसूली की तलाश में लोकल ग्रुप्स की तरफ से जब्त कर लिया गया. उनके पति करुंग ओंखोलेर ने रिपोर्ट में कथित तौर पर सभी गलत कामों से इनकार किया है.

चरित्र पर उठाए गए सवाल

मेरी कॉम के मुताबिक इस कशमकश का सबसे दर्दनाक हिस्सा ये था कि उनके कैरेक्टर पर पब्लिकली सवाल उठाए गए. उन्होंने दुख भरे लहजे में कहा, ‘मेरी अचीवमेंट्स का क्या मतलब है? मैं टूट चुकी हूं, लेकिन मैं शोक भी नहीं मना सकती.”

‘बच्चों के लिए खुद को संभाले रखा’

मेरी कॉम ने कहा कि 4 बच्चों की वजह से उनके पास सिर्फ ये ऑप्शन था कि वो खुद को संभाले और आगे बढ़े. ‘मैं अपने बच्चों के लिए मेहनत करती हूं. भगवान ही जानें कि ये कितना मुश्किल रहा है, लेकिन जब आपके बच्चे हैं, तो क्या आप आराम से बैठ सकते हैं?’

‘जिंदगी एक लंबा बॉक्सिंग मैच’

मैरी कॉम ने कहा कि वह पुलिस कार्रवाई नहीं चाहती और सिर्फ ये बदनामी रुकनी चाहिए. वो अब एंडोर्समेंट और पब्लिक अपीयरेंस के जरिए अपने फाइनेंस को फिर से जोड़ रही हैं, जबकि इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन एथलीट्स कमीशन में अपनी रोल जारी रख रही हैं. आखिर में उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं लड़ती रहती हूं. मेरी जिंदगी एक लंबा बॉक्सिंग मैच लगती है.’

First published on: Jan 11, 2026 11:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.