---विज्ञापन---

NZ vs PAK: Fakhar Zaman के पास दिग्गज सईद अनवर को पछाड़ने का मौका, निकल जाएंगे सबसे आगे

Fakhar Zaman: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ तीन देशों की ट्राई-नेशन सीरीज की शुरुआत शनिवार से हो रही है। इस मैच में फखर जमान के पास पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Feb 8, 2025 10:22
Share :
fakhar zaman Saeed anwar

New Zealand vs Pakistan: इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय बाद किसी ट्राई-नेशन सीरीज का आयोजन हो रहा है। यह सीरीज पाकिस्तान में शनिवार से शुरू हो रही है, जिसमें अन्य दो टीमें न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका है। 19 फरवरी से शुरू होने जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ होगी। इस मैच में पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज फखर जमान के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

फखर के पास अनवर को पछाड़ने का मौका

फखर अगर मैच में शतक जड़ने में कामयाब रहे तो वो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सईद अनवर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। शतक जड़ने की सूरत में फखर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। दोनों क्रिकेटर के नाम इस समय 4-4 शतक हैं। अनवर ने जहां 32 पारियों में चार शतक जड़े, वहीं फखर जमां ने इतने शतक सिर्फ 17 पारियों में ही जड़ डाले हैं। पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा तीन शतकों के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, जबकि अहमद शहजाद और बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे शतक बनाए हैं।

---विज्ञापन---


यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी की चोट ने बढ़ाई टेंशन

ऐसा है फखर का वनडे करियर

फखर के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अब तक 82 मैच खेले हैं और लगभग 47 की औसत से 3,492 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 390 चौके और 74 छक्के लगाए हैं। फखर ने इस फॉर्मेट में 11 शतक और 16 अर्धशतक जड़े हैं। वो उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जो वनडे में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी कर चुके हैं।

ऐसा है पाकिस्तान टीम का स्क्वॉड- बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मुहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

ऐसा है न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस को मिली बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

HISTORY

Edited By

Mohan Kumar

First published on: Feb 08, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें