Shubman Gill and Ridhima Pandit relationship Rumours: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल अपने खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन शुभमन गिल के अफेयर को लेकर नई-नई खबरे आती रहती हैं। हाल में ही शुभमन गिल का नाम टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित के साथ जुड़ा था। एक समय सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर के साथ-साथ शादी की खबरें ट्रेंड कर रही थी। वहीं, अब एक बार फिर से रिद्धिमा पंडित ने अपने और शुभमन गिल के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की।
शुभमन गिल के साथ रिश्ते को लेकर कही ये बात
हाल में ही एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे शुभमन गिल के रिश्ते के बारे में पूछा गया गया था। इसके अलावा उनसे पूछा गया था कि उनकी और शुभमन गिल की शादी की अफवाह उड़ी थी, उसमें कितनी सच्चाई थी।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
शुभमन गिल से जुड़े सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “हे भगवान, इन अफवाहों को सुनकर ऐसा लगता है कि अब तो कुछ हो ही जाए।” उन्होंने आगे कहा कि मैंने शुभमन गिल को क्यूट कहा था। इसके बाद ये अचानक से अफेयर की अफवाह आने लगी थी। मुझे लगता है कि जब आप पब्लिक फिगर होते हैं तो इस तरह की खबरे उड़ती रहती हैं। मैं अब इन अफवाहों को इग्नोर कर देती हूं और अपने करियर पर ध्यान देती हूं।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं गिल
शुभमन गिल इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में वो चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में वापसी की थी। हालांकि वो अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब सभी की निगाह चौथे टेस्ट मैच पर टिकी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि गिल इस मैच में बड़ी पारी खेल सकते हैं।
Shubman Gill is the most aesthetic youngster in the world right now✨💕 Nobody is even close when it comes to playing beautiful shots💞🤌 https://t.co/Fj0l6Uliaq pic.twitter.com/44QkSl1poF
— Trusha🇮🇳 (@trusharana2) December 20, 2024