Noman Ali: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच 12 अक्टूबर से खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान के फिरकी गेंदबाज नोमान अली ने बड़ा कारनामा कर दिया. उन्होंने भारतीय दिग्गज खिलाड़ी आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. वह अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
आर अश्विन का रिकॉर्ड टूट गया
नोमान अली से पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी आर अश्विन थे. अश्विन ने 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट लिया था. तब अश्विन की उम्र 38 साल और 2 दिन थी. वहीं जब, नोमान अली ने ये कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया तो उनकी उम्र 39 साल और 5 दिन थी. उन्होंने अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और अपने नाम बड़ा कारनामा कर दिया. नोमान अब WTC में 6 विकेट हॉल लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. नोमान ने पहली पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट झटके.
2 साल में झटक चुके हैं 52 विकेट
नोमान पाकिस्तान के लिए टेस्ट में शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने साल 2023 से अब तक पाकिस्तान के लिए 52 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका औसत 15.21 का रहा. नोमान अली ने अब तक पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट मैच में 83 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 123 फर्स्ट क्लास मैच में 434 विकेट झटके हैं.
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला करेंगे अगले चार महीने, ‘दांव’ पर करियर!
277 का मिला लक्ष्य
मैच की बात करें तो पहली पारी में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 378 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 269 रनों पर सिमट गई थी. वहीं पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 167 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को दूसरी पारी में जीत के लिए 277 रन बनाने हैं.
ये भी पढ़ें:- 2027 वर्ल्ड कप के लिए रोहित-विराट के सामने ये चुनौती, Gautam Gambhir ने दिया बड़ा बयान