Nicholas Pooran: आईपीएल 2025 में आए दिन रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। बल्लेबाज दिल खोल कर रन बना रहे हैं तो गेंदबाजों का भी दबदबा देखने को मिल रहा है। 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच में निकोलस पूरन ने अपने बल्ले से तबाही मचाई और 18 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
पूरन ने किया बड़ा कारनामा
हैदराबाद के खिलाफ पूरन का बल्ला खूब चला। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की और एलएसजी की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में केवल 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले पूरन ने ट्रेविस हेड का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। पूरन से पहले आईपीएल इतिहास में 20 गेंदों के भीतर सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने का कीर्तिमान ट्रेविस हेड के नाम था, लेकिन अब पूरन ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। हेड ने 20 गेंदों के अंदर आईपीएल में कुल 3 बार अर्धशतक बनाए हैं। हालांकि अब पूरन उनसे आगे निकल गए हैं। पूरन अब 20 गेंदों के अंदर 4 बार ऐसा कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हेड की टीम के खिलाफ ही अब नया रिकॉर्ड बनाया है।
26 गेंदों में हैदराबाद के उड़ाए होश
हैदराबाद के खिलाफ पूरन ने नंबर 3 पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। 269.23 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 6 चौके के अलावा 6 छक्के अपने नाम किए। पिछले मैच में भी पूरन ने दिल्ली के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया था।
मैच का लेखा जोखा
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए थे, जबकि अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 रन बनाए थे, जिसके जवाब में एलएसजी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 16.1 ओवर में मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। पूरन के अलावा एलएसजी की ओर से मिचेल मार्श ने भी आक्रामक बल्लेबाजी से हैदराबाद के होश उड़ दिए। उन्होंने 31 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रनों की शानदार पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: जीत के बाद शार्दुल ठाकुर ने खोला राज, क्या था सनराइजर्स के खिलाफ प्लान?










