---विज्ञापन---

खेल

ट्राई सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, MLC 2025 में स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज ट्राई सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं। MLC 2025 के दौरान उन्हें चोटिल लगी और वो अब प्लेऑफ भी मिस करेंगे। न्यूजीलैंड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 9, 2025 12:12
Finn Allen, New Zealand
फिन एलन हुए चोटिल (Image Credit: Instagram/finnallen32)

Finn Allen Injured: न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज फिन एलन MLC 2025 और जिम्बाब्वे में होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। फिन ने MLC 2025 में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए मेजर लीग क्रिकेट में खेलते हुए वो चोटिल हो गए हैं। बड़ी बात यह है कि वो अपने देश के लिए आने वाली बड़ी सीरीज भी मिस करते हुए नजर आएंगे।

फिन एलन चोट के कारण बाहर

फिन एलन को पैर में चोट आई है और इसी कारण से वो बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने रिलीज में यह नहीं बताया कि एलन की वापसी कब तक देखने को मिलेगी। वो दोबारा न्यूजीलैंड वापस आ जाएंगे, उसके बाद उनकी चोट की जांच होगी। तब पता चलेगा कि एलन कब तक मैदान पर वापसी कर पाएंगे। फिन ने अपना आखिरी मैच 6 जुलाई 2025 को लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ एसएफयू के लिए खेला था लेकिन वो सिर्फ 4 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)

फिन एलन MLC 2025 का प्लेऑफ करेंगे मिस

MLC 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए फिन एलन ने अहम किरदार निभाया। वो टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 9 मैच खेलते हुए 333 रन बनाए थे, जहां उनका सर्वाधिक स्कोर 151 रन रहा। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। एसएफयू का एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ प्लेऑफ में मैच होना है लेकिन यहां अब फिन का जलवा देखने को नहीं मिलेगा। यह सैन फ्रांसिस्को के लिए किसी झटके से कम नहीं है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Finn Allen (@finnallen32)

फिन एलन टी20 ट्राई सीरीज करेंगे मिस

न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच 14 तारीख से ट्राई सीरीज शुरू हो रही है। फिन एलन को मजबूरन इस श्रृंखला से बाहर होना पड़ रहा है। एलन की रिप्लेसमेंट को लेकर अब तक न्यूजीलैंड ने कोई ऐलान नहीं किया है। आने वाले समय में जरूर मैनेजमेंट द्वारा उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: मैच विनर को बेंच पर बैठाकर टीम इंडिया कर रही बड़ी गलती! केविन पीटरसन का चौंकाने वाला बयान

First published on: Jul 09, 2025 12:12 PM

संबंधित खबरें