---विज्ञापन---

खेल

स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने उठाया बड़ा कदम, इस टूर्नामेंट से वापस लिया नाम

Neeraj Chopra: भारत के स्टार खिलाड़ी जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। आइए इसकी वजह जानते हैं।

Author Edited By : Mohan Kumar Updated: Apr 26, 2025 10:48
Neeraj chopra

Neeraj Chopra: भारत ने शुक्रवार को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 59 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। बड़ी बात यह है कि इन 59 खिलाड़ियों में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा का नाम शामिल नहीं है। उन्होंने यह फैसला डायमंड लीग और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है, जो सितंबर में होने वाली है। यह पहली बार नहीं है, जब उन्होंने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप छोड़ी है। पिछली बार उन्होंने 2017 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

नीरज की जगह किसे मिला मौका?

चोपड़ा की अनुपस्थिति में सचिन यादव और यासवीर सिंह भाला फेंक स्पर्धा में भारत की उम्मीदों का भार अपने कंधों पर उठाएंगे। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पिछले एडीशन में भारत ने छह गोल्ड, 12 सिल्वर और नौ ब्रॉन्ज सहित कुल 27 मेडल जीते थे। बैंकॉक में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में भारत केवल जापान और चीन से पीछे था।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम-

पुरुष टीम: अनिमेष कुजूर (200 मीटर), अनु कुमार और कृष्ण कुमार (800 मीटर), यूनुस शाह (1500 मीटर), अविनाश साबले (3000 मीटर स्टीपलचेज), गुलवीर सिंह और अभिषेक पाल (5000 मीटर), गुलवीर सिंह और सावन बरवाल (10,000 मीटर), प्रवीण चित्रवेल और अबुदल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप), सर्वेश कुशारे (हाई जंप), सचिन यादव और यसवीर सिंह (भाला फेंक) थ्रो), समरदीप सिंह (शॉट पुट), तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन), सर्विन सेबेस्टियन और अमित (20 किलोमीटर रेस वॉक)।

4×100 मीटर रिले: प्रणव प्रमोद गुरव, अनिमेष कुजूर, मणिकांत होबलीदार, अमलान बोरगोहेन, तमिलरासु एस, रागुल कुमार जी, गुरविंदरवीर सिंह।

4×400 मीटर रिले: विशाल टीके, जय कुमार, मनु टीएस, रिंस जोसेफ, तुषार मन्ना, संतोष कुमार, धर्मवीर चौधरी, मोहित कुमार।

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan: ‘हम भी भारत में नहीं खेलना चाहते’, टेंशन के बीच पाकिस्तान की खिलाड़ी ने दिखाई हेकड़ी

महिला टीम: नित्या गंधे (200 मीटर), रूपल चौधरी और विथ्या रामराज (400 मीटर), ट्विंकल चौधरी और पूजा (800 मीटर), लिली दास और पूजा (1500 मीटर), पारुल चौधरी और अंकिता (3000 मीटर स्टीपलचेज), संजीवनी जाधव और पारुल चौधरी (5000 मीटर), संजीवनी जाधव और सीमा (10,000 मीटर), ज्योति याराजी (100 मीटर बाधा दौड़), आर विथ्या रामराज और अनु आर (400 मीटर), शैली सिंह और एंसी सोजन (लॉन्ग जंप), पूजा (हाई जंप), सीमा (चक्का फेंक), अन्नू रानी (भाला फेंक), अगसारा नंदिनी (हेप्टाथलॉन)।

4×100 मीटर रिले: नित्या गांधे, अबिनया राजराजन, स्नेहा एसएस, सरबनी नंदा, दानेश्वरी एटी, वी सुदीक्षा।

4×400 मीटर रिले: रूपल चौधरी, स्नेहा के, सुभा वेंकटेशन, जिस्ना मैथ्यू, कुंजा रजिथा, सरंद्रमोल साबू।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: ‘खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे’, एक और हार ने किया एमएस धोनी का दिमाग खराब

First published on: Apr 26, 2025 10:35 AM

संबंधित खबरें