T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होगी। टूर्नामेंट के पहले दिन ही दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में मेजबान अमेरिका का सामना कनाडा से होगा, वहीं दूसरे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज की भिड़ंत पापुआ न्यू गिनी से होगी। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। अपने पहले मैच में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से होगा। इसके बाद 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
न्यूयॉर्क स्टेडियम में होगा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। मुकाबले के लिए न्यूयॉर्क स्टेडियम का काम जोरों पर चल रहा है। स्टेडियम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इनमें देखा जा सकता है कि स्टेडियम का काम लगभग पूरा हो चुका है। फैंस को भी भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। दोनों टीमें आखिरी बार वनडे विश्व कप 2023 में टकराई थीं। 14 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था।
New York Stadium’s work is going at full tilt. 🔥
– India Vs Pakistan will happen here in the 2024 T20 World Cup. pic.twitter.com/LUucDWHbaR
---विज्ञापन---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2024
हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर
भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 8 मैच जीते हैं और पाकिस्तान को 3 में जीत मिली है। 1 मैच टाई भी रहा है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमें अब तक 7 बार टकराई हैं। इस दौरान भारत ने 5 मैच जीते हैं। साथ ही पाकिस्तान को सिर्फ 1 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है। दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में 1 मैच टाई भी हुआ है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: दिनेश कार्तिक को WC स्क्वॉड में जगह देना कितना सही, जानें आंकड़े
ये भी पढ़ें: IPL 2024: पहले खुद बाहर होगी… फिर इन 5 टीमों का भी पत्ता काट सकती है RCB