Musheer Khan Double Century Ranji Trophy 2024: भारतीय टीम के लिए राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने के बाद सरफराज खान ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने उस मुकाबले की दोनों पारियों में अर्धशतक भी लगाया था। अब रांची टेस्ट में उनसे उम्मीद थी कि यहां भी सरफराज का जलवा दिखेगा लेकिन यहां वह कुछ खास नहीं कर पाए। सरफराज खान 53 गेंद पर सिर्फ 14 रन ही बना पाए। वहीं मुंबई में रणजी ट्रॉफी के दौरान उनके छोटे भाई मुशीर खान का जलवा देखने को मिला है। बड़ौदा के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल मैच में आते हुए मुशीर ने दोहरा शतक लगाया।
मुशीर खान का शानदार दोहरा शतक
मुशीर खान ने इससे पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 300 कुछ रन बनाकर गेंद से भी कमाल किया था। उसके बाद अब रणजी ट्रॉफी में क्वॉर्टरफाइनल मैच में नाबाद 203 रन बनाकर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ अब मुशीर खान भी टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में तब यह दोहरा शतक लगाया जब टीम को इसकी सख्त जरूरत थी। पूरी टीम 384 रन बनाकर ऑलआउट हो गई लेकिन मुशीर ने इसमें से अकेले नाबाद रहते हुए 203 रन बनाए।
DOUBLE HUNDRED FOR MUSHEER KHAN 🔥
– In Ranji Trophy Quarter Final, Mumbai in trouble with 99 for 4 and Musheer Khan smashed a brilliant double hundred against Baroda, he is just 18 years & making huge steps in cricket. pic.twitter.com/RKwpdicKqS
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) February 24, 2024
रणजी ट्रॉफी का दूसरा सीजन खेल रहे मुशीर
18 वर्षीय मुशीर खान दूसरी बार रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। इससे पहले पिछले सीजन में उन्होंने डेब्यू किया था लेकिन सिर्फ तीन मैच खेले थे। अब अपने दूसरे सीजन में उन्होंने वापसी की और आते ही सुर्खियां बटोर लीं। मुंबई के लिए इस पारी में पृथ्वी शॉ, कप्तान अजिंक्य रहाणे किसी का भी बल्ला खास कमाल नहीं कर पाया। मगर मुशीर ने 203 नाबाद और हार्दिक तमोरे ने 57 रन बनाकर टीम का स्कोर 384 तक पहुंचाया। बड़ौदा के लिए पहली पारी में भार्गव भट्ट ने कमाल की गेंदबाजी की और सात विकेट अपने नाम किए।
Tactical Genius of Stokes choked Sarfaraz Khan to his strategies. He didn't allow Sarfraz to score his boundaries, he scored 1 boundary that too from edge.
Sarfaraz who use to score run a balls end up scoring 14(53) due to captaincy brilliance, can you expect this from Rohit? pic.twitter.com/m3HK51DeA9
— Rajiv (@Rajiv1841) February 24, 2024
नहीं चला सरफराज का बल्ला
अगर रांची टेस्ट में सरफराज खान के प्रदर्शन की बात करें तो उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया। उम्मीद थी कि डेब्यू टेस्ट की तरह यहां भी वह कुछ खास करेंगे। एक बार डीआरएस ने उन्हें बचा भी लिया था। मगर 53 गेंद खेलकर जब वह सेट लगने लगे थे तो 14 रन बनाकर आउट हो गए। उनका बल्ला रांची टेस्ट की पहली पारी में नहीं चल पाया। मगर मुशीर ने मुंबई में अपने बल्ले का जलवा दिखाया।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘Bye bye Rohit’ कप्तान जल्दी हुए आउट, तो इंग्लैंड के फैंस ने गाया अनोखा गीत
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: अंपायर्स कॉल पर फिर विवाद! शुभमन गिल के विकेट से छिड़ी बहस, निशाने पर आए बेन स्टोक्स