---विज्ञापन---

IND vs ENG: अंपायर्स कॉल पर फिर विवाद! शुभमन गिल के विकेट से छिड़ी बहस, निशाने पर आए बेन स्टोक्स

India vs England Umpires Call Controversy Shubman Gill Wicket: अंपायर्स कॉल पर राजकोट टेस्ट के बाद स्टोक्स ने बयान दिया था। रांची में भी यह मुद्दा अब उठा है। शुभमन गिल के विकेट के बाद इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई। अंपायरिंग लगातार इस मैच में विवादों के घेरे में हैं। अब गिल के विकेट के बाद स्टोक्स सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Feb 24, 2024 15:37
Share :
IND vs ENG Ranchi Test Umpires Call Controversy Shubman Gill Wicket Ben Stokes Trolled
Shubman Gill Wicket Umpires Call Controversy

India vs England Umpires Call Controversy Shubman Gill Wicket: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रांची टेस्ट में जिस तरह से आउट हुए उसके बाद विवाद खड़ा हो गया। शोएब बशीर की गेंद पर वह LBW होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उनके विकेट के बाद अंपायर्स कॉल को लेकर फिर से सवाल उठने लगा। दरअसल पिछले मुकाबले के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अंपायर्स कॉल पर सवाल उठाए थे। पर रांची टेस्ट में उन्हें इसी नियम का फायदा भी मिला। शुभमन गिल जिस तरह आउट हुए उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी। इसके बाद अंग्रेज कप्तान बेन स्टोक्स फैंस के निशाने पर आ गए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजकोट टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स झल्लाए नजर आ रहे थे। उन्होंने अंपायर्स कॉल को लेकर सवाल उठाया था। अब रांची टेस्ट में अंपायर्स कॉल के नियम के चलते ही स्टोक्स को गिल का विकेट मिला। शुभमन गिल शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए। गेंद ऑफ स्टंप के काफी ज्यादा बाहर पिच हुई थी। इसके बाद लेग स्टंप के एकदम बाहर के हिस्से पर जा लगी। फील्ड अंपायर ने इसे आउट दिया लेकिन गिल ने रिव्यू ले लिया। अंपायर्स कॉल के कारण गिल को बाहर जाना पड़ा। वह 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। गिल ही नहीं इस पारी में भारत के तीन खिलाड़ी अंपायर्स कॉल के कारण आउट हुए। रजत पाटीदार और अश्विन भी अंपायर्स कॉल पर आउट हुए।

---विज्ञापन---

फैंस ने स्टोक्स को किया ट्रोल

इसके बाद फैंस लगातार बेन स्टोक्स को लेकर पोस्ट करने लगे। लोगों का कहना था कि क्या अब स्टोक्स अंपायर्स कॉल हटवाएंगे। लोगों ने कहा कि क्या अभी भी वह अंपायर्स कॉल के खिलाफ हैं। स्टोक्स ही नहीं पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी फैंस के निशाने पर आए। ब्रॉड ने भी अंपायर्स कॉल के खिलाफ बयान दिया था। वहीं अंपायर्स भी लगातार इस मैच में गलत फैसले लेते दिखे हैं। भारतीय गेंदबाजी के दौरान अंपायर्स द्वारा कई गलत फैसले लिए गए थे। वहीं जब इंग्लैंड की बॉलिंग शुरू हुई तो कई भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ आए फैसले चर्चा का विषय रहे।

क्या होता है अंपायर्स कॉल?

अंपायर्स कॉल की बात करें तो यह नियम डीआरएस का है। यह तब लागू होता है जब किसी बल्लेबाज को पगबाधा (LBW) आउट दिया जाता है। इसमें जब गेंद बॉल ट्रैकिंग के दौरान लेग स्टंप के बाहरी हिस्से को छूती हुई जाती दिखती है तो वहां अंपायर्स कॉल रोल में आता है। इसके तहत अगर फील्ड अंपायर अगर आउट देता है तो अंतिम फैसला आउट माना जाता है। अगर फील्ड अंपायर नॉट आउट देता है तो बल्लेबाज नॉट आउट रहता है। अगर अंपायर्स कॉल के तहत बल्लेबाज आउट या नॉटआउट होता है तो इस केस में जो भी टीम डीआरएस लेती है वो बर्बाद नहीं होता बल्कि रिटेन हो जाता है।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: ‘… सारा भाभी जैसी हो;’ रांची टेस्ट के दौरान सुर्खियों में सारा तेंदुलकर, फैंस ने लगाए नारे

यह भी पढ़ें- खतरे में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर का करियर, जल्द हो सकता है बड़ा एक्शन

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Feb 24, 2024 03:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें