---विज्ञापन---

IND vs NZ: मुम्बई टेस्ट के दूसरे दिन बारिश के कितने आसार, क्या मौसम करेगा फैंस का मजा किरकिरा?

India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट जारी है। मैच के पहले दिन बारिश ने कोई खलल नहीं डाला, जिससे पूरे दिन का खेल हो पाया। आइए जानते हैं कि मैच के दूसरे दिन बारिश होने की कितनी संभावना है।

Edited By : Mohan Kumar | Updated: Nov 2, 2024 07:09
Share :
India vs New Zealand

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में तीसरा टेस्ट जारी है। मैच के पहले दिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला, जहां दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिरे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी कीवी टीम सिर्फ 235 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने भी 100 रनों से पहले अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। मैच के पहले दिन तो बारिश ने मजा किरकिरा नहीं किया, जिसकी वजह से पूरे दिन का खेल संभव हो सका। आइए जानते हैं कि मैच के दूसरे दिन बारिश के कितने चांस हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मौसम साफ रहेगा। एक्यूवेदर रिपोर्ट ने बताया है कि वानखेडे़ में शनिवार को मौसम गर्म रहेगा और तापमान के 34 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। यहां बारिश की संभावना सिर्फ तीन प्रतिशत ही है, जबकि बादल छाए रहने की उम्मीद 15 प्रतिशत के आसपास है।

---विज्ञापन---


मुंबई में दोपहर में धुंध और गर्मी बढ़ने के चांस हैं, जिससे तापमान के थोड़ा बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इस दौरान बारिश की संभावना सिर्फ दो प्रतिशत है। मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे दिन शाम का मौसम मुख्य रूप से साफ रहेगा और तापमान के 29 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: मुंबई ने बुमराह-हार्दिक को क्यों दिए रोहित शर्मा से ज्यादा पैसे? इशारों-इशारों में हिटमैन ने बता दी बड़ी वजह

समय से शुरू होगा मैच

मौसम साफ होने और बारिश की कोई संभावना ना होने की सूरत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला तय समय पर शुरू होगा और फैंस सुबह साढ़े नौ बजे से इसका आनंद ले पाएंगे।

आखिरी मौकों पर बिखरी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया एक समय एक विकेट पर 78 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेकिन इस स्कोर पर यशस्वी जायसवाल ने एक खराब शॉट खेलकर अपनी शानदार पारी का अंत कर दिया और बाद में मोहम्मद सिराज और विराट कोहली के रन आउट होने से भारत बैकफुट पर आ गया। टीम इंडिया फिलहाल न्यूजीलैंड से 149 रन पीछे है और उसके छह विकेट बाकी हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ: 15 मिनट और 8 गेंदों में हो गया ‘खेल’, वानखेड़े में टीम इंडिया की फ्रंटफुट से बैकफुट पर पहुंचने की कहानी

 

HISTORY

Written By

Mohan Kumar

First published on: Nov 02, 2024 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें