---विज्ञापन---

खेल

PBKS vs MI: IPL के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, मुंबई इंडियंस ने कर डाला बड़ा कमाल

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में इतिहास रच डाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Jun 2, 2025 00:06
Suryakumar yadav

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वो कारनामा कर डाला है, जो आज से पहले आईपीएल के प्लेऑफ में कभी नहीं हो सका था। दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले बल्ल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 203 रन लगा डाले हैं। टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने बल्ले से रंग जमाया। सूर्या ने सिर्फ 26 गेंदों पर 44 रन ठोके, तो तिलक ने भी 151 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 29 गेंदों पर 44 रन जड़े।

मुंबई ने रच डाला इतिहास

मुंबई इंडियंस आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में पहली ऐसी टीम बनी है, जिसने बिना किसी बल्लेबाज द्वारा फिफ्टी लगाए 200 रनों का आंकड़ा पार किया है। प्लेऑफ मैचों में आज से पहले यह कारनामा कभी नहीं हो सका था। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा को सिर्फ 8 रन के स्कोर पर मार्कस स्टोइनिस ने चलता किया। हालांकि, इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो और तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। बेयरस्टो ने 24 गेंदों में 38 रन ठोके, जबकि तिलक ने 29 गेंदों में 44 रन जड़े। तिलक ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और दो सिक्स जमाए।

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार ने किया बड़ा कमाल

नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया। सूर्या ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इतिहास रचा। वह मुंबई की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में 700 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्या ने 26 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 44 रन ठोके। सूर्या ने तिलक संग मिलकर तीसरे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप जमाई। अंतिम ओवरों में नमन धीर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों पर 37 रन ठोके। नमन ने अपनी इनिंग में 7 चौके जमाए। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 15 रन जड़े।

First published on: Jun 02, 2025 12:06 AM

संबंधित खबरें