MS Dhoni: रविवार को बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया। उन्होंने इसे वसन बाला की द चेज का टीजर बताया। टीजर में एमएस धोनी आर माधवन के साथ फुल फ्लेज रोल में नजर आए। वो एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में आर माधवन के साथ नजर आए। हालांकि ये फिल्म है, या वेब सीरीज या कुछ और। फिलहाल माघवन ने अपनी पोस्ट में साफ नहीं किया है।
एमएस धोनी का बतौर एक्टर डेब्यू?
टीजर में माधवन और धोनी को जबांज टास्क फोर्स ऑफिसर के रूप में दिखाया गया है। दोनों गोलियों की बौछार करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों एक ही यूनिफॉर्म पहने हुए नजर आए। टीजर में दावा किया गया है कि ये मजेदार एक्शन थ्रिलिंग शो होने वाला है। टीजर शेयर करते हुए आर माधवन ने लिखा कि एक मिशन। दो लड़ाके। सीट बेल्ट लगा लो – एक जंगली, धमाकेदार पीछा शुरू। द चेज, टीजर रिलीज हो गया है। निर्देशक वासन बाला जल्द आ रहा है।
जैसे ही ये वीडियो माधवन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। टीजर ने कई लोगों को असमंजस में डाल दिया है कि ये कोई फिल्म है, या वेब सीरीज या फिर कोई विज्ञापन। कमेंट सेक्शन में यूजर्स सवालों की बौछार लगा रहे हैं। धोनी की बात करें तो वह इससे पहले कई विज्ञापनों में काम कर चुके हैं। वह तमिल फिल्म द गोट में बतौर स्पेशल अपीयरेंस के रूप में नजर आ चुके हैं>
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आईपीएल से धोनी ने नहीं लिया है संन्यास
15 अगस्त साल 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा कहने वाले एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल से संन्यास नहीं लिया है। वह सीएसके के लिए अब तक खेल रहे हैं। उम्मीद है कि वह आईपीएल 2026 में भी सीएसके की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।