---विज्ञापन---

खेल

IPL में कभी भी रिलीज नहीं हुए ये 5 दिग्गज खिलाड़ी, हर बार जीता फ्रेंचाइजी का भरोसा

IPL 2026: साल 2008 से खेली जा रही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल में अब तक कुल 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजियों द्वारा कभी भी रिलीज नहीं किया गया है. इन खिलाड़ियों में एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसके अलावा लिस्ट में 3 दिग्गज का भी नाम शामिल है. आइए एक नजर डालते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 12, 2025 19:21

IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर सभी फ्रेंचाइजियां तैयार हो चुकी हैं. सभी टीमों को 15 नवंबर से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करना है. इस बार सभी टीमों में बड़े बदलाव की उम्मीद है. राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन भी बाहर होने के लिए तैयार हैं. हालांकि आईपीएल इतिहास पर नजर डालें तो 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजियों ने कभी भी रिलीज नहीं किया. खास बात ये है कि 3 खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं.

विराट कोहली

लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का आता है. विराट कोहली आरसीबी में साल 2008 से हिस्सा हैं, जो अभी तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. आरसीबी ने उन्हें एक बार भी रिलीज नहीं किया है. विराट ने कई सालों तक आरसीबी की कप्तानी भी संभाली है.

---विज्ञापन---

सचिन तेंदुलकर

लिस्ट में दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर का आता है, जिन्होंने साल 2008 से 2013 तक मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया. मुंबई इंडियंस ने भी सचिन तेंदुलकर को कभी भी रिलीज नहीं किया. इसके बाद सचिन मुंबई इंडियंस के मेंटॉर भी बने थे.

सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन साल 2012 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे. खास बात ये है कि वह अब तक इस टीम का हिस्सा हैं. सुनील पहले फ्रेंचाइजी के लिए फिरकी गेंदबाज की भूमिका निभाते थे, लेकिन इन दिनों वह फिरकी गेंदबाजी के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं.

---विज्ञापन---

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी में 5 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी भी इस लिस्ट में आते हैं. माही साल 2008 से सीएसके का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. सीएसके ने कभी भी माही को रिलीज नहीं किया. हालांकि साल 2016 और 17 में सीएसके पर बैन लगा था. ऐसे में माही ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की ओर से हिस्सा लिया था.

ये भी पढ़ें: हर्षित राणा को क्यों गौतम गंभीर बार-बार टीम में देते हैं मौका? KKR के पूर्व खिलाड़ी ने किया खुलासा

शेन वॉर्न

दुनिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न आईपीएल का खिताब जीतने वाले पहले कप्तान थे. उन्होंने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाया था. उन्होंने राजस्थान के लिए साल 2011 में अपना आखिरी मैच खेलकर संन्यास का ऐलान कर दिया. राजस्थान ने भी उनको कभी रिलीज नहीं किया.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की इज्जत बचाने वाले खिलाड़ी को ICC ने दिया बड़ा इनाम, भारत का दबदबा है बरकरार

First published on: Nov 12, 2025 07:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.