India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है. 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहली पारी में वेस्टइंडीज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. वेस्टइंडीज की ओर से कोई भी खिलाड़ी पहले दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. पहला दिन इन खिलाड़ियों के नाम रहा.
वेस्टइंडीज नहीं बना सकी बड़ा स्कोर
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पहले दिन फ्लॉप हो गए. कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक के करीब नहीं खेल सका. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जस्टिन ग्रीव्स ने बनाए. उन्होंने 48 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान शाई होप के बल्ले से 36 गेंद में 26 रन निकले. वहीं रोस्टन चेस ने 43 गेंद में 24 रन बनाए. वेस्टइंडीज पहली पारी में 44.1 ओवर में 162 रनों पर ही सिमट गई.
ये भी पढ़ें: आज से बदल गया भारतीय क्रिकेट, 15 साल में पहली बार हुआ ऐसा, फैंस के लिए इमोशनल पल
केएल राहुल ने जड़ा अर्धशतक
भारत की ओर से पहले दिन केएल राहुल का बल्ला चला. उन्होंने 114 गेंद में 53 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली. वह दूसरे दिन भी बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल खास कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 54 गेंद में 36 रनों की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे साईं सुदर्शन भी फ्लॉप रहे. उन्होंने 19 गेंद में 7 रन बनाए. हालांकि कप्तान गिल ने 42 गेंद में 18 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दूसरे दिन भारत को शुभमन गिल और केएल राहुल से बड़ी पारी खेलने की उम्मीदें होंगी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 38 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं. फिलहाल भारत 41 रनों से पीछे है.
ये भी पढ़ें: IND vs PAK Final: फाइनल की हार को नहीं भुला पा रहे हैं पाकिस्तानी, अब दिग्गज खिलाड़ी की दिखी बौखलाहट
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज छाए
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 14 ओवर गेंदबाजी करते हुए 40 रन खर्च किए और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 14 ओवर में 42 रन खर्च किए और तीन विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा कुलदीप यादव को दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर को एक विकेट मिला.