---विज्ञापन---

खेल

IND vs SA: फ्लाइट लेट होने पर फूटा मोहम्मद सिराज का गुस्सा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास

Mohammed Siraj: गुवाहाटी टेस्ट खत्म होते ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 26 नवंबर की देर रात अपने घर हैदराबाद लौटना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने एयर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी, लेकिन फ्लाइट 4 घंटे लेट होने के बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Sanjeet Updated: Nov 27, 2025 09:12
Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया, जिसे अफ्रीकी टीम ने 408 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. वहीं, मैच के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का गुस्सा फूट पड़ा. दरअसल, गुवाहाटी टेस्ट की प्लेइंग XI का हिस्सा रहे सिराज मैच के बाद अपने घर हैदराबाद लौटना चाहते थे.

इसके लिए एअर इंडिया की फ्लाइट बुक की थी, जिसे शाम 7:25 बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन फ्लाइट बार-बार लेट होती रही और चार घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अपडेट नहीं आया. इससे सिराज का पारा चढ़ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल दी.

---विज्ञापन---

फ्लाइट देरी पर आगबबूला हुए सिराज

मोहम्मद सिराज ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा, “गुवाहाटी से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान संख्या IX 2884 को 7.25 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन एयरलाइन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है और बार-बार संपर्क करने के बाद भी, उन्होंने बिना किसी उचित कारण के उड़ान में देरी कर दी है. यह वाकई निराशाजनक है और हर यात्री यही पूछता है. उड़ान 4 घंटे देरी से चल रही है और अभी तक कोई अपडेट नहीं मिलने से हम फँस गए हैं. एयरलाइन का सबसे बुरा अनुभव. मैं सचमुच किसी को भी इस उड़ान से यात्रा करने की सलाह नहीं दूंगा. अगर वे कोई ठोस कदम नहीं उठा सकते.”

ये भी पढ़ें- 16 चौके और 11 छक्के… संजू सैमसन का तूफानी आगाज, SMAT में बना डाला नया रिकॉर्ड

सिराज के पोस्ट पर एयर इंडिया ने दिया जवाब

फ्लाइट की देरी को लेकर मोहम्मद सिराज की नाराजगी सामने आने के बाद, एयर इंडिया ने भी प्रतिक्रिया दी. सिराज के पोस्ट का जवाब देते हुए एयरलाइन ने बताया कि उनकी फ्लाइट IX 2884, जो गुवाहाटी से हैदराबाद जा रही थी उसे ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल कर दिया गया है.

सिराज वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं

टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि, सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 29 की औसत से 6 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें- WPL 2026 Mega Auction: आज खिलाड़ियों की लगेगी लॉटरी, फ्रेंचाइजियां इन प्लेयर्स पर लुटाएगी करोड़ों रुपये! जानें ऑक्शन की पूरी डिटेल्स

First published on: Nov 27, 2025 08:49 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.