Ranji Trophy 2025: टीम इंडिया से बाहर चल रहे धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां उन्होंने एक ही ओवर में विकेटों की झड़ी लगा दी. दरअसल एक तरफ 15 अक्टूबर को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई तो वहीं दूसरी तरफ भारत में रणजी ट्रॉफी का आगाज हुआ. मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे या टी20 किसी भी टीम में नहीं चुना गया. लंबे समय से ये तेज गेंदबाज टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. सिलेक्टर्स शमी को ये कहकर टीम में नहीं ले रहे कि वे फिट नहीं हैं और इसको लेकर पहले भी मोहम्मद शमी करारा जवाब दे चुके हैं कि ‘अगर वे 4 दिन का मैच खेलने के लिए फिट हैं तो वे 50 ओवर का मैच भी खेल सकते हैं.’
शानदार प्रदर्शन से दिया जवाब
रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी में बंगाल और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मोहम्मद शमी बंगाल टीम का हिस्सा हैं. पहले ही मैच में शमी कहर देखने को मिला. शुरुआती 14 ओवर में शमी को कोई विकेट नहीं मिल पाया था. लेकिन बाद में शमी ने रिवर्स स्विंग का जादू बिखेरा और उत्तराखंड के बल्लेबाजों को आउट किया. शमी ने 1 ही ओवर में 3 विकेट चटकाए, हालांकि वे हैट्रिक लेने से चूक गए थे. शमी ने अपने ओवर में पहले जन्मेजय जोशी, राजकुमार और देवेंद्र सिंह बोरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
ये भी पढ़ें:-PAK W vs ENG W: खराब निकल गई पाकिस्तान की किस्मत, पॉइंट्स टेबल में हो गया बहुत बड़ा खेला
213 रन पर सिमटी उत्तराखंड की टीम
पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 213 रनों पर सिमट गई थी. उत्तराखंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भूपेन लालवानी ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा अभय नेगी 28 रन बनाकर नाबाद रहे थे. कप्तान कुणाल चंडेला पहली पारी में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, उनके बल्ले से महज 7 रन ही निकले थे.
Mohammed Shami picks up 3 wickets for Bengal against Uttarakhand in the Ranji Trophy match at Eden Gardens
— Sports Yaari (@YaariSports) October 15, 2025
14.5-37-3-2.50#shami @MdShami11 pic.twitter.com/Ed1Bfjp08X
बंगाल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सूरज सिंधू ने 19 ओवर में 54 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा मोहम्मद शमी और ईशान पोरेल ने 3-3 विकेट हासिल किए थे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बंगाल ने 1 विकेट खोकर 8 रन बना लिए थे. कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में बंगाल को पहला बड़ा झटका लगा था, जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
ये भी पढ़ें:-W, W, W, W… 4-5, क्रिकेट में दिखा फुटबॉल वाला स्कोर! लगातार 4 बल्लेबाज डक पर आउट