---विज्ञापन---

खेल

‘शाबाश महाराज, आप जैसों ने भविष्य सत्यानाश…’ किस पर आगबबूला हुए मोहम्मद शमी?

Mohammed Shami Retirement: मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों पर लिखे एक पोस्ट को शेयर करते हुए जमकर भड़ास निकाली है।

Author Shubham Mishra Updated: May 13, 2025 21:51
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले एक हफ्ते में दो बड़े झटके लग चुके हैं। पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रोहित-कोहली के संन्यास के बाद कई अन्य भारतीय क्रिकेटर्स के रिटायरमेंट को लेकर इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। इस बीच, एक वेबसाइट ने मोहम्मद शमी को लेकर भी खबर चलाई कि वह भी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। शमी इस पोस्ट को लेकर बुरी तरह से भड़क पड़े हैं। टीम इंडिया के फास्ट बॉलर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए जमकर लताड़ लगाई है।

किस पर आगबबूला हुए शमी?

मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर छपी न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “बहुत बढ़िया, शाबाश महाराज। अपनी जॉब के भी दिन गिन लो कितने बचे हुए हैं। बाद में हमारा देख लें। आप जैसे लोगों ने ही हमारा सत्यानाश कर रखा है। भविष्य को लेकर कभी तो अच्छा बोल लिया करें। आज की सबसे खराब स्टोरी। सॉरी।” मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। इस टेस्ट मैच के बाद से शमी टीम इंडिया की से बाहर चल रहे हैं।

---विज्ञापन---

हालांकि, वनडे क्रिकेट में शमी ने पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया के लिए गजब का प्रदर्शन करके दिखाया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शमी ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से खूब कहर बरपाया था। इसके साथ ही टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाने में शमी ने अहम भूमिका निभाई थी। शमी ने 5 मैचों में कुल 9 विकेट झटके थे।

आईपीएल में निराशाजनक रहा है प्रदर्शन

मोहम्मद शमी का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक रहा है। शमी इस साल सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं। 9 मैचों में शमी की झोली में सिर्फ 6 विकेट आए हैं। इसके साथ ही फास्ट बॉलर ने इस सीजन दिल खोलकर रन लुटाए हैं। शमी का इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में इकोनॉमी 11.23 का रहा है। इससे आप अंदाजा लगा सकता है कि भारतीय तेज गेंदबाज की किस कदर धुनाई हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम अब तक 11 मैचों में सिर्फ 3 ही जीत सकी है, जबकि 7 मैचों में एसआरएच को हार झेलनी पड़ी है।

First published on: May 13, 2025 09:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें