---विज्ञापन---

खेल

एशिया कप 2025 के लिए मोहम्मद कैफ ने चुना भारतीय दल, यशस्वी जायसवाल-मोहम्मद शमी हुए बाहर

Mohammad Kaif: मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय दल का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेव से यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद शमी को बाहर किया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Aug 17, 2025 16:35

Mohammad Kaif: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। जहां भारत और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम कमर कस चुकी है। हालांकि बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मोहम्मद कैफ ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम चुनी है। उन्होंने कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि यशस्वी जयासवाल और मोहम्मद शमी को उन्होंने एशिया कप के लिए नहीं चुना है।

मोहम्मद कैफ ने किसे दिया मौका?

सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए मोहम्मद कैफ ने भारत की प्लेइंग पर बात की। उन्होंने कहा कि सलामी बल्लेबाज के तौर पर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा मोर्चा संभालेंगे। इसके अलावा तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा और चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे। अक्षर पांचवें नंबर पर आएंगे। साथ ही वह उप्कप्तानी का जिम्मा भी संभालेंगे। छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। शिवम दुबे सातवें और आठवें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। कुलदीप नौवें नंबर पर,जबकि अर्शदीप दसवें नंबर पर तो जसप्रीत बुमराह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे।

एशिया कप 2025 के लिए मोहम्मद कैफ का स्क्वॉड

संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा और मोहम्मद सिराज।

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
सितंबर 9अफगानिस्तान बनाम हांग कांग, चीनग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 10भारत बनाम यूएईग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 11बांग्लादेश बनाम हांग कांग, चीनग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 12पाकिस्तान बनाम ओमानग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 13बांग्लादेश बनाम श्रीलंकाग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 14भारत बनाम पाकिस्तानग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 15श्रीलंका बनाम हांग कांग, चीनग्रुप A* / B*शाम 7:30 बजेअबू धाबी / दुबई
सितंबर 16बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 17पाकिस्तान बनाम यूएईग्रुप Aशाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 18श्रीलंका बनाम अफगानिस्तानग्रुप Bशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 19भारत बनाम ओमानग्रुप Aशाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 20ग्रुप B क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 21ग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 23ग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वा. 2सुपर 4शाम 7:30 बजेअबू धाबी
सितंबर 24ग्रुप B क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप A क्वा. 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 25ग्रुप A क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप B क्वा. 2सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 26ग्रुप A क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप B क्वा. 1सुपर 4शाम 7:30 बजेदुबई
सितंबर 28फाइनलफाइनलशाम 7:30 बजेदुबई
First published on: Aug 17, 2025 03:59 PM

संबंधित खबरें