Mohammad Kaif Reaction On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जहां टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं तो वहीं वनडे से रोहित शर्मा की कप्तानी चली गई है, अब वनडे में भी टीम इंडिया का कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. रोहित की कप्तानी जाने से अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का दर्द छलका है. इसको लेकर कैफ बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
रोहित की कप्तानी जाने छलका मोहम्मद कैफ का दर्द
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को इतनी जल्दी वनडे टीम का कप्तान बनाए जाना बहुत सारे फैंस को चुभ रहा है. वहीं बीसीसीआई का ये फैसला पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को भी रास नहीं आया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके कहा “रोहित शर्मा ने भारत को 16 साल दिए, लेकिन हम उन्हें एक भी नहीं दे सके. कप्तान के रूप में रोहित ने 16 आईसीसी इवेंट के मैचों में से 15 मैच जीते हैं. जो हारे थे वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल उनका आखिरी मैच था, जिसमें वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे उन्होंने वो ट्रॉफी भी जीती.”
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 2 टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सिलेक्शन की इन 5 बातों ने कर दिया हैरान
View this post on Instagram---विज्ञापन---
आगे कैफ ने कहा “जिस कप्तान ने हमें 8 महीनों के अंदर 2 आईसीसी ट्रॉफी दिलाई, अब उनकी जगह शुभमन गिल लेंगे. गिल युवा है अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन हर चीज में इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. गिल का समय भी आएगा, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा का समय था और उनको एक साल और दे सकते थे.”
वर्ल्ड कप 2024 के बाद लिया था टी20 से संन्यास
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद रोहित ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले लिया था. वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके बाद रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था, टेस्ट में भी रोहित की जगह शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई.
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित शर्मा को मीटिंग में नहीं बुलाया, शुभमन गिल को इन 3 कारणों से कप्तान बनाया!