---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क को हुआ स्किन कैंसर, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर हो गया है। जिसकी उन्होंने सर्जरी करवाई है। सर्जरी के बाद क्लार्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vishal Pundir Updated: Aug 27, 2025 12:57
Michael Clarke
Michael Clarke

Michael Clarke Diagnosed: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर से जूझ रहे हैं। जिसकी हाल ही में उन्होंने सर्जरी करवाई है। सर्जरी के बाद माइकल क्लार्क ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से खास अपील की है। दरअसल माइकल क्लार्क को स्किन कैंसर के बारे में साल 2006 में पता चला था, जिसके बाद से लगातार ये दिग्गज इस बीमारी का इलाज करा रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों से की अपील

स्किन कैंसर की सर्जरी करवाने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके माइकल क्लार्क ने लिखा “स्किन कैंसर सच में एक बीमारी है, खासकर ऑस्ट्रेलिया में। आज मेरी नाक से एक और कैंसर निकला है। आप लोग भी स्किन की जांच करवाए, ये एक फ्रेंडली रिमांडर है। रोकथाम ही इलाज से बेहतर है। शुक्र है मुझे समय रहते इस बीमारी का पता चल गया।” इस दौरान उन्होंने अपनी पोस्ट में अपने सर्जन डॉ. बिश सोलिमन को टैग किया है। इससे पहले भी माइकल क्लार्क स्किन की कई बार सर्जरी करा चुके हैं।

---विज्ञापन---

साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया को जिताया था वर्ल्ड कप

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लंबे समय तक कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 का वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 5-0 से क्लीन स्वीप किया था।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा था माइकल क्लार्क का क्रिकेट करियर

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 मैच खेले थे। 115 टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी करते हुए क्लार्क ने 8643 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 28 शतक, 27 अर्धशतक और 4 दोहरे शतक निकले थे। वहीं वनडे में क्लार्क ने 7981 रन बनाए थे, जिसमें 8 शतक और 58 अर्धशतक लगाए थे। इसके अलावा टी20 में उन्होंने 488 रन बनाए थे। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल था।

ये भी पढ़ें:-अश्विन को बीसीसीआई से कितनी मिलती है पेंशन? रिटायरमेंट के बाद भी कमा रहे पैसा

First published on: Aug 27, 2025 12:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.