MI vs KKR Dream Team: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का आगाज एक बार फिर निराशाजनक हुआ है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा। कागज पर बेहद मजबूत नजर आ रहा एमआई का बैटिंग ऑर्डर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सका है। रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है, तो हार्दिक भी पिछले मैच में रंग नहीं जमा सके थे। दूसरी ओर, केकेआर ओपनिंग मैच में हार के बाद जीत की पटरी पर लौट चुकी है। रहाणे की अगुवाई में कोलकाता ने राजस्थान के रॉयल्स को धूल चटाई थी। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में यकीनन ड्रीम टीम बनाने में आपको काफी मशक्कत करनी पड़ रही होगी। आइए आपकी परेशानी को थोड़ा कम करते हुए उन ग्यारह प्लेयर्स के नाम बताते हैं, जो इस मुकाबले में आपको मालामाल बना सकते हैं।
दो विकेटकीपर रह सकते हैं असरदार
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डिकॉक को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते हैं। डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 61 गेंदों पर 97 रन की आतिशी पारी खेली थी। अपनी इस इनिंग के दौरान डिकॉक ने 8 चौके और 6 छक्के जमाए थे। बल्ले से तो डिकॉक रन बनाएंगे ही इसके साथ ही बतौर विकेटकीपर भी आपको खूब प्वाइंट्स दे सकते हैं। दूसरी तरफ रयान रिकेल्टन टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और उन्हें टीम में रखना जरूरी है।
ये तीन बल्लेबाज कराएंगे मौज!
बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और वेंकटेश अय्यर को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। सूर्या ने पिछले मैच में ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे और उन्होंने गुजरात के खिलाफ उन्होंने 28 गेंदों पर एक चौके और चार छक्कों की मदद से 48 रन ठोके थे। मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाना है ऐसे में तिलक वर्मा उपयोगी साबित हो सकते हैं। तिलक का रिकॉर्ड इस ग्राउंड पर काफी दमदार रहा है। वेंकटेश अय्यर फॉर्म में दिखाई नहीं दिए हैं, लेकिन वह अकेले दम पर आपको ढेरों प्वाइंट्स दिला सकते हैं।
ये तीन ऑलराउंडर रहेंगे बढ़िया विकल्प
हार्दिक पांड्या, मोईन अली और आंद्रे रसेल वो तीन ऑलराउंडर हैं, जो हर हाल में आपकी टीम में होने चाहिए। हार्दिक ने गुजरात के खिलाफ बढ़िया गेंदबाजी की थी और चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। गेंद के साथ-साथ हार्दिक बल्ले से खूब धमाल सकते हैं। रसेल की काबिलियत से हर कोई परिचित है और वह अकेले दम पर किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं।
इसके साथ ही वो गेंद से भी अहम विकेट निकाल सकते हैं। मोईन अली ने राजस्थान के खिलाफ बढ़िया स्पेल फेंका था। मोईन पिछले मैच में ओपन करते हुए भी दिखाई दिए थे। सुनील नरेन ने ग्राउंड पर तो प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन अभी उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं आया है। नरेन अगर खेलते हैं, तो मोईन की जगह पर आप उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं और वह कप्तान के लिए भी टॉप चॉइस होंगे।
तीन गेंदबाज होंगे टॉप चॉइस
गेंदबाज के तौर पर ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और हर्षित राणा पर आप दांव खेल सकते हैं। बोल्ट पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग करेंगे तो आपको अच्छे पॉइंट दे सकते हैं। हर्षित राणा ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है ऐसे में उन्हें अपनी ड्रीम टीम में रखना जरूरी है। दीपक चाहर अब तक खेले गए दो मैचों में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं।
MI vs KKR Dream Team
विकेटकीपर – रयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (कप्तान)
बल्लेबाज – सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, वेंकटेश अय्यर
ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), मोईन अली, आंद्रे रसेल
गेंदबाज – ट्रेंट बोल्ट, हर्षित राणा, दीपक चाहर