Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम को नया कप्तान भी मिला है। वनडे सीरीज में नियामित कप्तान नजमुल हुसैन शांतो की गैरमौजूदगी में बोर्ड ने मेहदी हसन मिराज को कप्तानी का जिम्मा दिया है।
पहली बार संभालेंगे कप्तानी
मुश्फिकुर रहीम और नजमुल हुसैन शांतो आगामी वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी अभी फिट नहीं हैं और चोट से उबर रहे हैं। वहीं तौहीद ह्रदोय भी फुटबॉल खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज नजमुल हुसैन शांतो की अनुपस्थिति में पहली बार एकदिवसीय मैचों में बांग्लादेश टीम की अगुवाई करेंगे, जो अभी भी कमर की चोट से उबर रहे हैं।
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास, परवेज हुसैन और हसन महमूद की वनडे टीम में वापसी हुई है। लंबे समय बाद ये खिलाड़ी वनडे खेलेंगे। इसके अलावा मुस्ताफिजुर रहमान को भी वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। वह पिता बनने वाले हैं और छुट्टी पर चल रहे हैं।
अब मिराज नजमुल की जगह पर पहली बार वनडे प्रारूप में कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं।
कैसा रहा है दौरा?
बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा अब तक खासा कमाल का नहीं रहा है। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज ने 201 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीता था। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 30 नवंबर से खेला जा रहा है।
8 दिसंबर से तीन वनडे मैच की सीरीज का आगाज किया जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाना है। वहीं इस सीरीज के बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज का पहला मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाना है।
Mehidy Hasan Miraz will lead the Bangladesh side in ODIs for the first time in the absence of i*njured Najmul Hossain Shanto
Details:https://t.co/ldYsG8FjKA#DhakaTribune #BangladeshCricket #MehidyHasanMiraz #BCB #WestIndiesODIs #BangladeshSquad2024 pic.twitter.com/AfETwZJapi
— Dhaka Tribune (@DhakaTribune) December 2, 2024
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
मेहदी हसन मिराज (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, सौम्या सरकार, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, अफीफ हुसैन ध्रुबो, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, हसन महमूद। शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के समय में होगा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स