---विज्ञापन---

खेल

वनडे टीम का बदल गया कप्तान, सीरीज से पहले इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bangladesh New Captain: बांग्लादेश की वनडे टीम को अब नया कप्तान मिल गया है। मेहदी हसन मिराज को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। नजमुल हसन शांतो की जगह मेहदी को कप्तान बनाया गया है। अब बांग्लादेश टीम के तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हो गए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Jun 13, 2025 08:10
mehidy hasan miraz-rohit sharma
मेहदी हसन मिराज-रोहित शर्मा

Bangladesh New Captain: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद अब बांग्लादेश वनडे टीम का कप्तान बदल गया है। ऑलराउंडर नजमुल हसन शांतो की जगह मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है। नजमुल हसन शांतो फिलहाल बांग्लादेश की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

ये पहली बार नहीं है जब मेहदी हसन मिराज को बांग्लादेश की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया हो, इससे पहले उनको पिछले साल अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 वनडे मैचों में कप्तानी करते हुए देखा गया था। कप्तानी में मेहदी का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है, अब तक उन्होंने 4 मैचों में टीम की कप्तानी की है और सभी मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था। अब अगली सीरीज में मेहदी अपने इस खराब रिकॉर्ड को सुधारना चाहेंगे।

---विज्ञापन---

कप्तान बनने के बाद क्या बोले मेहदी हसन मिराज?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड द्वारा वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जाने के बाद मेहदी हसन मिराज ने कहा “बोर्ड द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। देश का नेतृत्व करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है और बोर्ड ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। मुझे इस टीम पर पूरा भरोसा है। हमारे पास निडर क्रिकेट खेलने की प्रतिभा और विश्वास है। मैं चाहता हूं कि हम आत्मविश्वास के साथ प्रदर्शन करें, बिना किसी बाधा के खेलें और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखें। ”

अब तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान

नजमुल हसन शांतो को पिछले साल तीनों फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन इसके बाद से उनका प्रदर्शन खराब होता चला गया। वे तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव को झेल नहीं पाए। जिसके चलते बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अब तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान कर दिए है। टेस्ट में नजमुल हसन, वनडे में मेहदी हसन मिराज और टी20 में लिटन दास कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें;- हार के बाद श्रेयस अय्यर की टीम को कितना मिला पैसा? रोहित शर्मा ने सौंपा चेक

First published on: Jun 13, 2025 08:10 AM

संबंधित खबरें