---विज्ञापन---

खेल

IND vs WI: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, अब इस भारतीय बैटर ने ठोक दिया 175 रन

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो गया है. भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को मौका नहीं मिला है. हालांकि अब उन्होंने विदेशी सरजमीं पर भौकाल काट दिया है. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Alsaba Zaya Updated: Sep 25, 2025 23:26

India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल को मौका नहीं मिला है. इसी बीच मयंक ने काउंटी चैंपियनशिप में गर्दा उड़ा दिया. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेल कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मयंक ने अपनी बल्लेबाजी का समा बांधते हुए विरोधी गेंदबाजों को खूब परेशान किया. वह लगभग 3 साल से भारतीय टीम से दूर हैं.

मयंक ने मचाया धमाल

24 सितंबर से डरहम और यॉर्कशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में यॉर्कशायर की ओर से मयंक ने कमाल कर दिया. उन्होंने 195 गेंदों में 175 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और 5 छक्के अपने नाम किए. मयंक ने अपनी टीम का साथ मुश्किल में दिया, जब यॉर्कशायर को 9 रन पर ही पहला झटका लगा था.

---विज्ञापन---

ऐसा है मैच का हाल

पहली पारी में डरहम ने 103.2 ओवर में 346 रन बनाए थे. डरहम की ओर से बेन राइन ने 105 गेंदों में 101 रन बनाए. जबकि डेविड बेडिंघम ने 195 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली. वहीं यॉर्कशायर की ओर से मयंक के अलावा एजम लिथ ने 69 रन बनाए. 86 ओवर में यॉर्कशायर 5 विकेट के नुकसान पर 314 रन बना चुकी है. फिलहाल यॉर्कशायर 32 रनों से पीछे है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम

साल 2022 में खेला आखिरी मुकाबला

34 साल के मयंक ने आखिरी बार भारत के लिए साल 2022 में खेला था. उन्होंने अब तक भारत के लिए 21 टेस्ट मैच में 41.33 की औसत के साथ 1488 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 शतक के अलावा 6 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 5 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 86 रन बनाए हैं. फिलहाल मयंक घरेलू क्रिकेट में भाग ले रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में स्टार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: UPL T20 2025: देहरादून वॉरियर्स के पहले 6 मैचों का शेड्यूल, जानें कब-कब मैदान पर उतरेगी युवराज की टीम

First published on: Sep 25, 2025 11:23 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.