---विज्ञापन---

खेल

मार्नस लाबुशेन ने फिरकी गेंदबाजी से विरोधियों को ‘नचाया’, हैट्रिक लेकर जिताया फाइनल

Marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन ने टी-20 घरेलू प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंदबाजी में जमकर महफिल लूट ली।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 7, 2025 14:37

Marnus Labuschagne: मार्नस लाबुशेन इन दिनों ऑस्ट्रेलिया नेशनल क्रिकेट टीम से दूर चल रहे हैं। खराब फॉर्म की वजह से उन्हें नेशनल टीम से बाहर कर दिया गया है। मार्नस ने KFC T20 Max Competition 2025 फाइनल में कमाल कर दिया। उन्होंने बल्लेबाजी से नहीं बल्कि गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाइनल में जीत दिला दी। मार्नस ने हैट्रिक विकेट लेकर तलहका मचा दिया।

मार्नस ने हैट्रिक लेकर मचा दिया तहलका

मार्नस ने KFC T20 Max Competition 2025 फाइनल में अपनी गेंदबाजी का रंग जमाया। उन्होंने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर टी मॉरिश को अपना निशाना बनाया। इसके बाद वह 18वां ओवर करने आए और उन्होंने शुरुआती 2 गेंदों में 2 विकेट अपने नाम कर लिए। इस तरह मार्नस ने अपनी हैट्रिक पूरी की। हालांकि बल्लेबाजी में लाबुशेन खासा प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने 10 गेंदों में 16 रन बनाए। खिताबी मुकाबले में रेडलैंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए थे। टीम की ओर से जिमी पीयर्सन ने 50 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली। वहीं 192 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी वैली की टीम 41 रनों से पीछ रह गई।

---विज्ञापन---

लाबुशेन के क्रिकेट करियर पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने साल 2018 में डेब्यू किया। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टेस्ट मैच में 46.19 की औसत के साथ 4435 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक के अलावा 23 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 66 वनडे मैच में 34.64 की औसत के साथ उन्होंने 1871 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 2 शतक के अलावा 12 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इसके अलावा 1 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 2 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मुकाबला उन्होंने 24 अगस्त 2025 को खेला था।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 07, 2025 02:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.