LSG vs PBKS Dream Team: आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होनी है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब ने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को पटखनी दी थी। वहीं, लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी थी। इकाना के मैदान पर दोनों ही टीमों की कोशिश अपने विजय रथ को बरकरार रखने की होगी। लखनऊ और पंजाब के पास मैच विनर्स की फौज है ऐसे में ड्रीम टीम किन ग्यारह खिलाड़ियों को चुना जाए यह सवाल यकीनन आपको परेशान कर रहा होगा। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं कि किन 11 प्लेयर्स पर दांव खेलकर आप मालामाल बन सकते हैं।
दो विकेटकीपर मचाएंगे धमाल
विकेटकीपर के तौर पर निकोलस पूरन और ऋषभ पंत सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। पूरन का बल्ला अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में जमकर चला है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन ठोक डाले थे। वहीं, पंत को आप अपनी टीम में मिस नहीं कर सकते हैं। भले ही ऋषभ का बल्ला अभी तक नहीं चला है, लेकिन वह अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं।
घर में खेलेंगे जी जान से 💪💙 pic.twitter.com/eO89Qp6x3y
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 31, 2025
---विज्ञापन---
ये 4 बल्लेबाज रहेंगे असरदार
बल्लेबाजी में डेविड मिलर, एडम मार्करम, अब्दुल समद और श्रेयस अय्यर सबसे बढ़िया चॉइस रहेंगे। अय्यर का बल्ला पहले मैच में जमकर बोला था और उन्होंने 97 रन की लाजवाब पारी खेली थी। अय्यर इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं और वह कप्तान के लिए सबसे बढ़िया चॉइस होंगे। अय्यर के साथ-साथ मिलर भी अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। मार्करम सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे, तो आपको अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं। बतौर फिनिशर अब्दुल समद का प्रदर्शन लास्ट गेम में बेहतरीन रहा था।
𝙊𝙣𝙚 𝙛𝙤𝙧 𝙩𝙝𝙚 📸 ft. Iyer! pic.twitter.com/YFD9P0Rfe6
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2025
इन 3 ऑलराउंडर्स का होना जरूरी
ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल मार्श को आप बिल्कुल भी नहीं छोड़ सकते हैं। मार्श लखनऊ की ओर से ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं और यह रोल उन्हें खूब रास भी आ रहा है। मार्श के साथ-साथ प्रियांश आर्या ने भी पहले ही मैच में अपनी तूफानी बैटिंग से खूब महफिल लूटी थी। प्रियांश पावरप्ले में बैटिंग करेंगे तो अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं। वहीं, शशांक सिंह की विस्फोटक बल्लेबाजी से हर कोई परिचित है और अगर उनको बैटिंग ऑर्डर में प्रमोशन मिल गया, तो वह ग्रैंड लीग में कप्तान के लिए बढ़िया विकल्प होंगे।
Just another day of Marco cruising through training! 😌 pic.twitter.com/xjonsBiw9o
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) March 31, 2025
दो गेंदबाज होंगे काफी
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर सबसे अच्छे ऑप्शन होंगे। अर्शदीप ने पहले मैच में बढ़िया स्पेल फेंका था और दो विकेट चटकाए थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर अब तक कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। शार्दुल ने लास्ट गेम में चार विकेट अपनी झोली में डाले थे। 2 मैचों में शार्दुल 6 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
LSG vs PBKS Dream Team
विकेटकीपर – निकोलस पूरन (उपकप्तान), ऋषभ पंत
बल्लेबाज – डेविड मिलर, एडम मार्करम, अब्दुल समद, श्रेयस अय्यर (कप्तान)
ऑलराउंडर- मिचेल मार्श, प्रियांश आर्या, शशांक सिंह
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर