---विज्ञापन---

खेल

128 साल बाद ओलंपिक में लगेंगे चौके-छक्के, लॉस एंजिल्स में शामिल होंगे ये 5 नए खेल

2028 Los Angeles Olympics: 2028 में यूएस के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में 5 नए खेलों को शामिल किया जाएगा। इन मुकाबलों के शुरू होने के बाद माना जा रहा है कि दर्शकों की तादाद डबल हो जाएगी। फुटबॉल के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय गेम ओलंपिक से हटा दिया गया था। जिसकी 128 साल बाद वापसी होने जा रही है।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Aug 12, 2024 15:36
los angeles olympics 2028

Los Angeles Olympics 2028: लॉस एंजिल्स में 4 साल बाद 2028 में जो ओलंपिक मुकाबले होंगे, उनमें 5 नए खेल शामिल किए जाएंगे। जिसके बाद दर्शकों की तादाद दोगुनी होने की उम्मीद है। इनमें फुटबॉल के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट भी शामिल है। पीएम मोदी भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) के निर्णय की सराहना कर चुके हैं। क्रिकेट के अलावा अगले ओलंपिक में बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को शामिल किया जाएगा।

पिछले साल मुंबई में हुई थी बैठक

इस बाबत पिछले साल 16 अक्टूबर को भी मुंबई में आईओसी की बैठक हो चुकी है। माना जा रहा है कि इससे क्रिकेट की लोकप्रियता में और इजाफा होगा। इस खेल से दुनिया के कई देशों की ओलंपिक में एंट्री होगी। फ्लैग फुटबॉल की शुरुआत के बाद NFL के स्टार खिलाड़ी भी इन मुकाबलों में भाग ले सकेंगे। वहीं, क्रिकेट 128 साल पहले तक ओलंपिक में शामिल था। जिसे बाद में बाहर कर दिया गया था। अब इसकी दोबारा वापसी हो रही है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Vinesh Phogat का फाइनल से पहले कैसे बढ़ा वजन? जानें अदालत के सामने क्या बोलीं रेसलर

लॉस एंजिल्स शहर संयुक्त राज्य अमेरिका के पश्चिमी तट पर है। यहां 44 साल पहले भी ओलंपिक खेल हो चुके हैं। उम्मीद है कि अगले ओलंपिक के क्रिकेट मुकाबले न्यूयॉर्क में करवाए जा सकते हैं। इस साल यहां टी20 विश्व कप की आंशिक मेजबानी की गई थी। ताकि बड़े आयोजन से पूर्व अनुभव लिए जा सकें। लैक्रोस खेल की ओलंपिक में 120 साल बाद वापसी हो रही है। बेसबॉल और सॉफ्टबॉल को पेरिस खेलों में शामिल किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन कार्यक्रम से ऐन पहले हटा दिया गया था।

क्या मुक्केबाजी को बाहर किया जाएगा?

फ्लैग फुटबॉल पहली बार ओलंपिक में शामिल होगा। दर्शकों में इस बार पेरिस में भी इसे शामिल किए जाने की चर्चा थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अगले ओलंपिक में पैट्रिक महोम्स, ट्रैविस केल्स और जालेन हर्ट्स जैसे स्टार खिलाड़ी फ्लैग फुटबॉल खेलते दिख सकते हैं। वहीं, ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं। चर्चा है कि इसे ओलंपिक से हटाया जा सकता है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के साथ अनबन की बातें सामने आई हैं।

ये भी पढ़ें:- ओलंपिक में पिछड़ क्यों जाता है भारत? 140 करोड़ का देश पेरिस में 1 गोल्ड भी नहीं जीत पाया

First published on: Aug 12, 2024 03:36 PM

संबंधित खबरें