Fans Angry Lionel Messi Event: लियोनेल मेसी के भारत टूर की शुरुआत बेहद निराशाजनक तरीके से हुई है. कोलकाता से टूर की शुरू हुआ और हजारों की तादात में फैंस आए थे. हालांकि, मेसी कार्यक्रम से बेहद जल्दी निकल गए और इसी वजह से जबरदस्त हंगामा हो रहा है. मेसी को देखने के लिए फैंस में बहुत उत्साह था और सभी चाहते थे कि वो अपने सभी प्रशंसकों का अभिवादन करें. हालांकि, वो कुछ समय के लिए आए और फैंस उनकी अपीयरेंस से खुश नहीं थे. इसी वजह से स्टेडियम में भारी बवाल हो रहा है.
लियोनेल मेसी के इवेंट में खूब बवाल
लियोनेल मेसी के इंडिया टूर के लिए सभी में उत्साह था और लोगों ने हजारों-लाखों रूपये फुटबॉल दिग्गज की एक झलक देखने के लिए दिए. इंडिया टूर के पहले इवेंट का आयोजन कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुआ था. मेसी रात में ही कोलकाता पहुंच गए थे और सुबह उन्हें देखने के लिए स्टेडियम में हजारों लोग आए. हालांकि, मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए स्टेडियम में नजर आए और इसके बाद चले गए.
फैंस को ये चीज पसंद नहीं आई और इसी कारण उनका गुस्सा फूटा. मेसी के जाने के बाद दर्शकों ने खूब बवाल मचाया और बोतलें स्टेडियम में फेंकना शुरू कर दिया. उन्होंने कुर्सियां भी तोड़ दी. सुरक्षा कर्मियों द्वारा भी उन्हें संभालना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया. मेसी का इतने कम समय तक नजर आना सही मायने में खराब बात है.
ये भी पढ़ें:- इस वर्ल्ड चैंपियन भारतीय दिग्गज ने बता दी टी-20 में टीम इंडिया की नाकामी की वजह, क्या गंभीर मानेंगे उनकी सलाह?
ममता बनर्जी ने मेसी से मांगी माफी
ममता बनर्जी ने कोलकाता इवेंट में मचे हंगामे के बाद लियोनेल मेसी और सभी खेल प्रेमियों से माफी मांगी. उन्होंने इसी बीच मैनेजमेंट में हुई गलती के बाद जांच कमेटी बैठाने का फैसला किया है, ताकि आगे से किसी भी इवेंट में इस तरह की लापरवाही नहीं हो.
मेसी के इंडिया टूर इवेंट पर क्या बोला फैन?
सॉल्ट लेक स्टेडियम के बाहर फैंस का इंटरव्यू लिया गया. इसी बीच एक प्रशंसक ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘ये बेहद खराब इवेंट रहा. वो सिर्फ 10 मिनट के लिए आए. सभी नेता और लीडर्स ने उन्हें घेर लिया. हम कुछ नहीं देख पाए. उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं लगाई. उन्होंने बोला था कि वो शाहरुख खान को भी लेकर आएंगे. वो किसी नहीं लेकर आए. मेसी सिर्फ 10 मिनट के लिए आए और चले गए. इतना सारा पैसा, भावनाएं और समय खराब हो गया. हम कुछ नहीं देख पाए.’
Football legend Lionel Messi arrives at Salt Lake Stadium, Kolkata, where a friendly match and felicitation ceremony await. 🇮🇳⚽#Messi #GOAT #MessiInIndia pic.twitter.com/EmcjZiYWVb
— Sarcasm (@sarcastic_us) December 13, 2025
ये भी पढ़ें:- पति-पत्नी और मेसी, फुटबॉल सुपरस्टार से मिलने के लिए इस न्यूली मैरिड कपल ने कैंसिल किया हनीमून










