---विज्ञापन---

खेल

IND vs ENG: करुण नायर ने बिना 1 गेंद खेले ही बना दिया World Record, आज तक कोई नहीं कर सका ऐसा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में करुण नायर ने इतिहास रच दिया। उन्हेंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jun 21, 2025 16:16

Karun Nair: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मैच 20 जून से खेला जा रहा है। इस मैच में करुण नायर को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। उनकी टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी हुई है। नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। इसके बाद वो लगातार टीम इंडिया से दूर चल रहे थे। हालांकि अब नायर ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल होते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

नायर ने तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

करुण नायर ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उनकी 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई। टीम इंडिया से दूर होने के बाद नायर ने कुल 408 इंटरनेशनल मैच मिस किए। इस लिहाज से उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच मिस करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच मिस करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के रयाद अमृत के नाम था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए साल 2007 से लेकर 2018 के बीच कुल 396 इंटरनेशनल मैच मिस किए थे। लेकिन अब इस लिस्ट में नायर टॉप पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

पहले दिन नहीं आई बल्लेबाजी

नायर को पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। क्योंकि भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया। पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 159 गेंदों में 101 रन बनाए थे। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद शतकीय पारी खेली थी। जबकि ऋषभ पंत भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक अर्धशतक बनाकर नाबाद थे। भारत फिलहाल मजबूत स्थिति में है। दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम का स्कोर 92 ओवर के बाद 380/3 है।

 

---विज्ञापन---

 

First published on: Jun 21, 2025 04:16 PM

संबंधित खबरें