---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025 के बीच डेविड वॉर्नर की हुई बल्ले-बल्ले, मिली इस टीम की कप्तानी

David Warner: कराची किंग्स ने आज आगामी एचबीएल पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सीजन 10 के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट सुपरस्टार डेविड वॉर्नर को कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 24, 2025 17:28

David Warner: इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में आईपीएल 2025 की धूम मची हुई है। भारत में होने वाली इस लीग पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान भी अपनी टी20 लीग पीएसएल की जोरदार तैयारी कर रहा है, जो इस बार आईपीएल को टक्कर देने की कोशिश में है।

11 अप्रैल से शुरू होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीजन के लिए 2020 में खिताब जीतने वाली कराची किंग्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। इस बार टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर संभालेंगे। उन्होंने शान मसूद की जगह ली है, जो पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान भी हैं।

---विज्ञापन---

शान मसूद की कप्तानी में कराची किंग्स का प्रदर्शन रहा निराशाजनक

कराची किंग्स का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से खास नहीं रहा है और टीम लगातार लीग स्टेज से ही बाहर हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए पीएसएल 2024 से पहले फ्रेंचाइज़ी ने शान मसूद को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी थी, लेकिन वह भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके।

 

---विज्ञापन---

कराची किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और अपने 10 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई, जबकि 6 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शान मसूद का बल्ले से भी प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 158 रन बनाए, जिससे टीम की बल्लेबाजी भी कमजोर साबित हुई।

PSL में पहली बार खेलते नजर आएंगे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर ने कई सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखा और आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया।

IPL 2025 में कौन सी टीम छू सकती है 300 का आंकड़ा?

View Results

चौंकाने वाली बात यह रही कि मेगा ऑक्शन में भी किसी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर दांव नहीं लगाया, जिससे वॉर्नर आईपीएल 2025 में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में, उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया, जहां कराची किंग्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। अब वॉर्नर पहली बार PSL में खेलते नजर आएंगे और कराची किंग्स की कप्तानी संभालेंगे।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 24, 2025 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें