---विज्ञापन---

ICC ने किया बड़े अवॉर्ड का ऐलान, वरुण चक्रवर्ती को पछाड़ इस खिलाड़ी ने गाड़ा झंडा

Jomel Warrican: वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड पर अपना कब्जा जमा लिया है। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को पछाड़ा है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Feb 11, 2025 16:44
Share :

Jomel Warrican: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 का अंत अच्छा नहीं रहा, टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि साल 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए अच्छी रही। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की खेली गई टी-20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज 4-1 से अपने नाम की। हालांकि आईसीसी ने जब जनवरी 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान किया तब इस अवॉर्ड में कोई भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया। प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब में वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज ने झंडा गाड़ा है।

जोमेल वारिकन ने जीता प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब

वेस्टइंडीज के फिरकी गेंदबाज जोमेल वारिकन ने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीता है। उन्होंने जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज नोमान अली और वरुण चक्रवर्ती को पछाड़कर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब अपने नाम कर लिया है। मई 2024 के बाद वेस्टइंडीज के किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में 14 विकेट लेकर आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के खिताब के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की थी।

---विज्ञापन---

ऐसा रहा था प्रदर्शन

जोमेल वारिकन ने पाकिस्तानी सरजमीं पर अपनी फिरकी गेंदबाजी से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2 मैच में 71.5 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान फिरकी गेंदबाज ने 14 मेडन ओवर फेंके। साथ ही इस खिलाड़ी ने 19 विकेट भी अपने नाम किए। इस वजह से जोमेल वारिकन को आईसीसी ने बड़े खिताब से नवाजा।

35 साल बाद वेस्टइंडीज ने जीता टेस्ट

पाकिस्तानी सरजमीं पर वेस्टइंडीज ने 35 साल बाद टेस्ट मैच जीता था। जोमेल वारिकन ने दूसरे टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए और कुल मिलाकर उन्होंने इस मैच में 9 विकेट चटकाए थे। यही वजह रही कि वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के घर पर 35 साल बाद टेस्ट क्रिकेट अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: रियान पराग ने खुद उठाया ‘वायरल यूट्यूब हिस्ट्री’ के सच से पर्दा, विवाद को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 11, 2025 04:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें