---विज्ञापन---

खेल

पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना को मिला सहारा, टीम इंडिया की साथी खिलाड़ी ने किया बड़ा ऐलान

Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. जेमिमा और स्मृति के बीच काफी गहरी दोस्ती है, इसीलिए ऐसे समय में जेमिमा ने वापस ऑस्ट्रेलिया जाकर WBBL में खेलने से इनकार कर अपनी दोस्त के साथ रहने का फैसला किया है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 28, 2025 09:14
Smriti Mandhana-Jemimah Rodrigues
Smriti Mandhana-Jemimah Rodrigues

Smriti Mandhana-Jemimah Rodrigues: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टल गई है. शादी टलने के पीछे की वजह स्मृति के पिता की खराब तबियत बताई जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि पलाश ने स्मृति को चीट किया है, इसी वजह से शादी टाल दी गई है. इन सभी अटकलों के बीच टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज और वर्ल्ड चैंपियन जेमिमा रोड्रिग्स ने एक बड़ा फैसला किया है.

जेमिमा और स्मृति के बीच काफी गहरी दोस्ती है. हाल ही में वो स्मृति के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी नजर आईं थी. वहीं, अब स्मृति-पलाश की शादी टलने के बाद जेमिमा ने बड़ा कदम उठाते हुए WBBL (महिला बिग बैश लीग) के 11वें सीजन में वापस लौटकर खेलने से मना कर दिया है. जेमिमा के इस फैसले को उनकी टीम ब्रिसबेन हीट ने स्वीकार भी कर लिया है.

---विज्ञापन---

मंधाना के लिए WBBL से हटीं जेमिमा

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ऑस्ट्रेलिया गई थीं और उन्होंने ब्रिसबेन हीट के लिए तीन मैच भी खेले. इसके बाद वह स्मृति मंधाना की शादी के लिए भारत लौटीं. लेकिन अचानक स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने की वजह से शादी रुक गई.

ऐसे समय में जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया वापस नहीं लौटने का फैसला किया. वो भारत में ही रहकर अपनी बेस्ट फ्रेंड स्मृति का साथ देंगी. उन्होंने यह बात अपनी फ्रेंचाइजी को बता दी, जिसके बाद ब्रिसबेन हीट ने ऑफिशियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है.

---विज्ञापन---

ब्रिसबेन हीट ने जारी किया बयान

जेमिमा के WBBL से हटने की जानकारी देते हुए ब्रिसबेन हीट ने अपने बयान में कहा, “टीम ने जेमिमा को WBBL के बाकी बचे मैचों से रिलीज कर दिया है. वह 10 दिन पहले स्मृति मंधाना की शादी के लिए भारत गई थीं. लेकिन शादी रुकने और परिवार की स्थिति को देखते हुए जेमिमा ने भारत में ही रुकने का फैसला किया है. वह अब सीजन के बचे चार मैचों के लिए वापस नहीं आएंगी.”

फ्रेंचाइजी के CEO टेरी स्वेनसन ने भी जेमिमा के फैसले को सपोर्ट करते हुए कहा कि “ये समय उनके लिए चुनौती भरा है और क्लब उनकी पूरी तरह से हौसला-अफजाई करता है. उन्होंने जेमिमा और स्मृति के परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. जेमी ने वापस नहीं लौटने की हमें जानकारी दी. उन्होंने क्लब का धन्यवाद भी अदा किया. वह प्लेयर्स और टीम के खिलाड़ियों के साथ बचे हुए मैचों के लिए टच में रहेंगी.”

ये भी पढ़ें- क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर! आयरलैंड ने T20I मैच में बांग्लादेश को किया चारों खाने चित

जेमिमा ने हीट के लिए खेले 3 मैच

WBBL के इस सीजन की शुरुआत में ब्रिसबेन हीट ने जेमिमा को खरीदा था. वह टीम की सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी भी थीं. उन्होंने टीम के लिए 6, 11 और 20 रन की तीन पारियां खेलीं. हालांकि, टीम का प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा और हीट अपने सभी 6 मैच हार चुकी है. बता दें कि, स्मृति मंधाना भी इस लीग का पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के लिए हिस्सा रही हैं, लेकिन इस सीजन उन्होंने नहीं खेलने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- WPL 2026 Auction: आखिर क्यों अनसोल्ड रहीं एलिसा हीली? सामने आई चौंकाने वाली वजह

First published on: Nov 28, 2025 09:12 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.